Licking Diamond Is Poisonous Myth: आपने अक्सर सुना होगा कि पहले जमाने में रानी-महारानी हीरा चाट लेती थी। और उनकी मृत्यु हो जाती हैं। या जब किसी आम नागरिक सजा के तौर पर उनको दीवारो में चुनवा दिया जाता था या उनको हीरा चटवा कर मौत की सजा सुनाई जाती थी। लेकिन क्या अक्सर हमारे जहन में एक चीज आती हैं कि यदि हीरा चाटने से लोगो की मौत हो जाती हैं। तो लोग फिर हीरा पहनते कैसे हैं। खासकर अँगूठी एक ऐसा आभूषण हैं जोकि हम अपने हाथो में पहनते हैं। यदि हीरा चाटने से लोगो की मृत्यु हो जाती हैं। तो यदि किसी ने हीरे की अँगूठी पहनी हैं और भूलवश उसने चाट लिया तो क्या उसकी मृत्यु हो जाएगी। चलिए आज हम आपको हीरे की कहानी बताते हैं।

बता दे कि हीरा धरती पर मौजूद सबसे कठोर पदार्थ होता है। यह कार्बन के ही एक सॉलिड फॉर्म है। यह कार्बन का सबसे शुद्धतम रूप हैं। हीरे की शुद्धता की माप कैरेट में होती हैं। हीरा इसलिए कठोर होता हैं क्योकि हीरे की कठोरता का कारण है उसकी रासायनिक संरचना है. कार्बन से बने हीरे की रासायनिक संरचना में कार्बन के परमाणु आपस में एक-दूसरे के साथ बहुत मजबूती से जुड़ा हुआ होता हैं। इसमें कार्बन का एक परमाणु अन्य चार कार्बन परमाणुओं से कठोरता के साथ जुड़ा होता है और समचतुष्फलक ज्यामिति संरचना होती हैं।

क्या हीरा चाटने से हो जाती हैं मौत-

हमने अक्सर सुना हैं हीरा चाटने से मौत हो जाती हैं जबकि ये झूठ हैं हीरा चाटने से मौत नहीं होती। हाँ यदि हीरा कोई निगल लेता हैं तो हो भी सकता हैं लेकिन उसमें भी उतनी संभावना नहीं हैं क्योकि हीरा इतना कठोर होता हैं कि दाँत से टूटेगा नहीं हैं। क्योकि हीरा टूटने के बाद काँच जैसे हो जाता हैं। जिसके लिए किसी मजबूत औजार की आवश्यकता होती हैं। इसलिए ये झूठ हैं। कि हीरा चाटने से मौत हो जाती हैं।