मेक्सिको में पैदा हुई पूँछ वाली बच्ची, दुनिया में ऐसे केवल 45 केस
News: मैक्सिको से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया हैं। बता दे कि यहां एक बच्ची 2.2 इंच लंबी पूंछ के साथ पैदा हुई। बाद में इसकी लंबाई 0.8 सेंटीमीटर और बढ़ रही हैं। ऐसे मामले दुनिया में केवल 40 ही हैं। लेकिन अब डाक्टर्स द्वारा इस पूँछ का ऑपरेशन करके हटा दिया गया हैं। बच्ची को अस्पताल से डिस्चार्ज हुए दो महीने से ज्यादा हो चुके हैं और अब वह पूरी तरह स्वस्थ है।
जर्नल ऑफ पीडियाट्रिक सर्जरी में छपी इस केस रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची की पूंछ की लंबाई 5.7 सेंटीमीटर थी। इसका व्यास 3 से 5 मिलीमीटर के बीच था। पूंछ पर हल्के बाल भी थे और इसका आखिरी सिरा गेंद जैसा गोल था।
बच्ची जब पैदा हुई तो डॉक्टर्स हैरान रह गए. उन्होंने जांच के लिए लुम्बोसैक्रल एक्स-रे किया लेकिन पूंछ के अंदर हड्डी होने का कोई सबूत नहीं मिला. पूंछ उसके तंत्रिका तंत्र से जुड़ी नहीं थी, मतलब इसे ऑपरेशन द्वारा हटाया जा सकता था।
डॉक्टर्स ने बच्ची को पैदा होने के अगले दो महीने तक मॉनिटर किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि नवजात नॉर्मल बच्चों की तरह ही बड़ी हो रही हैं। और वजन व स्वास्थ्य भी सही था।
प्रेग्नेंसी के दौरान मां किसी तरह के रेडिएशन या इन्फेक्शन से एक्सपोज नहीं हुई हैं। पेरेंट्स का पहले से एक बेटा भी है, जो बिल्कुल नॉर्मल जिंदगी जी रहा है। रेडिएशन, संक्रमण आदि का भी कोई पिछला इतिहास नहीं था। घटना को लेकर उन्होंने कहा कि मेडिकल साइंस में ऐसे मामले बहुत कम ही देखने को मिलते हैं।