National Voter's Day: नेशनल वोटर्स डे 25 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है, जानिए 2024 का थीम
National Voter's Day: राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर सार 25 जनवरी को मनाया जाता है, जानिए इसको मनाने के पीछे की वजह क्या है.

National Voter's Day 2024: 25 जनवरी को देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) मनाया जाता है, इस दिन चुनाव आयोग देशभर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए समारोह का आयोजन कराता है। यह दिवस राष्ट्रीय, राज्य, जिला, निर्वाचन क्षेत्र व मतदान केंद्र स्तर पर मनाया जाता है। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि इस दिवस की शुरूआत कैसे हुई है।
नेशनल वोटर डे क्यो मनाते-
भारत ने 26 जनवरी 1950 को संविधान अपनाकर खुद को गणतंत्र राज्य घोषित किया था। इससे एक दिन पहले यानि 25 जनवरी 1950 को भारत के चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी। चुनाव आयोग की स्थापना को नेशनल वोटर्स डे के रूप में मनाया जाता है। इसकी शुरूआत साल 2011 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने की थी। उन्होंनें ही 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में घोषित किया था। तब से हर साल नेशनल वोटर्स डे का आयोजन हो रहा है।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य नागरिकों के बीच चुनावी जागरूकता पैदा करना और उन्हें चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। जिन लोगों ने अभी तक मतदाता के रूप में पंजीकरण नहीं कराया है। उन्हें इसके लिए प्रोत्साहित करने का यह दिन है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा- यह एक ऐसा अवसर है, जो हमारे जीवंत लोकतंत्र का उत्सव मनाया जाता है।
नेशनल वोटर डे थीम 2024-
भारतीय चुनाव आयोग इस साल 25 जनवरी को 14वां नेशनल वोटर्स डे मना रहा है, इसके अलावा चुनाव आयोग राष्ट्र की सेवा में अपनी 75वीं सालगिराह मना रहा है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर भारत सरकार ने समावेशी चुनाव विषय पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया है। 2024 राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम- "वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम है"।