NEET, JEE Mains, CUET परीक्षा के लिए कब जारी करेगा एनटीए एग्जाम कैलेंडर डेट जानिए
NEET, JEE Mains, CUET Exam Date : बोर्ड परीक्षाओं देने के बाद छात्रो को इन तीन परीक्षाओं का इंतजार रहता हैं। ये तीन बेहद महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षाएं - मेडिकल एडमिशन के लिए NEET, इंजीनियरिंग एडमिशन के लिए JEE Mains और दिल्ली यूनिवर्सिटी समेत अन्य कॉलेजों में यूजी एडमिशन के लिए CUET हैं। बोर्ड की परीक्षा के साथ-साथ कई अभ्यार्थी तो इन परीक्षाओं की भी तैयारी शुरू कर देते हैं।
जेईई मेन्स और सीयूईटी एग्जाम पर लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हर छात्र बेकरार रहता हैं कि इऩकी परीक्षाऐं कब होगी व एनटीए इन परीक्षाओं की तारीखो का ऐलान कब करेगा। अब करोड़ों स्टूडेंट्स को NTA Exam Calendar 2023 का इंतजार हैं।
NTA Calendar 2023 कब होगा जारी-
बोर्ड की परीक्षा के बाद भारत में बहुत से छात्रो द्वारा इन प्रवेश परीक्षाओं में भाग लिया जाता हैं। जिसके लिए एनटीए द्वारा इन प्रवेश परीक्षाओं की तारीखो का ऐलान करने के लिए एक कलैंडर जारी किया जाता हैं। सूत्रो कि माने तो इस बार , एनटीए 2023 एग्जाम कैलेंडर दिसंबर 2022 में जारी करने वाला हैं। छात्र एनटीए के कैलेंडर संबंधी जानकारी के लिए इसकी अधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर समय-समय पर विजिट करते रहे। क्योकि एनटीए द्वारा कैलेंडर इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किया जाएगा।
खबरो कि माने तो तीन साल बाद फिर से एनटीए सभी एग्जाम्स उनके पुराने शेड्यूल में लाने की तैयारी कर रहा हैं। क्योकि कोविड 19 की शुरूआत 2020 में होने के बाद एनटीए द्वारा करायी जाने वाली परीक्षाओं की तारीख में देरी हो गई थी। लेकिन अब कोविड पर कंट्रोल पाए जाने की वजह से एनटीए एक बार फिर से पुराने तरीको से एग्जाम कराने पर विचार करेगा।