NEET Latest Update: MBBS के छात्रो के लिए खुशखबरी छत्तीसगढ़ के महासमुंद मेडिकल कॉलेज को नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) की तरफ से मंजूरी मिल गयी हैं। जिसकी वजह से मेडिकल कॉलेज में सीटे बढ़ गयी हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बेहतर प्रयास किया जा रहा हैं। इससे पहले छत्तीसगढ़ में तीन कॉलेजो को मान्यता प्रदान की जा चुकी हैं। और इस बार महासमुंद मेडिकल कॉलेज को नेशनल मेडिकल कमीशन की तरफ से स्वीकृति मिल गयी हैं। इसकी वजह से अब मेडिकल के छात्रो को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। वो अपने राज्य में ही रहकर शिक्षा प्राप्त कर सकेगे। इसके अलावा सरकार द्वारा तीन नये कॉलेजो के लिए जमीन देखी जा रही हैं।

MBBS के सीटो में बढ़ोत्तरी-

छत्तीसगढ़ के महासमुंद मेडिकल कॉलेज को नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा मंजूरी मिलने के कारण एमबीबीएस की सीटो में बढ़ोत्तरी हुई हैं। महासमुंद मेडिकल कॉलेज में 100 सीटें हैं। छत्तीसगढ़ में दो साल पहले कांकेर, महासमुंद व कोरबा जिले में नए मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी राज्य सरकार द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी हैं। मान्यता देने से दो महीने पहले कॉलेजों का वर्चुअल इंस्पेक्शन किया गया था। इस लिस्ट में महासमुंद व कोरबा मेडिकल कॉलेज थे।अकेडमिक ईयर 2022-23 के लिए 100 सीटें मेडिकल एजुकेशन के लिए अलॉट की गयी हैं। इससे मेडिकल के छात्रो को अब सुविधा मिलेगी। छत्तीसगढ़ में शासकीय मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटों में हुए इजाफे के बाद मेडिकल की शिक्षा के साथ ही मरीजों को अत्याधुनिक मेडिकल सुविधाएं भी मिलेगी।