NEET MDS Exam 2023: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBSEMS) ने NEET MDS 2023 परीक्षा की तारीख को बदल दिया गया हैं। अब परीक्षा पुराने निर्धारित तारीख पर ना होकर नए तारीख को होगी। परीक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए छात्र नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBSEMS) की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर समय-समय पर डिटेल्स चेक करते रहे।

NEET MDS Exam 2023 Date-

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBSEMS) ने NEET MDS 2023 की परीक्षा पहले 8 जनवरी, 2023 को आयोजित होने वाली नीट एमडीएस परीक्षा अब 1 मार्च, 2023 को आयोजित की जाएगी। नीट एमडीएस 2023 सूचना बुलेटिन और ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म एनबीई की अधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जारी किया जाएगा।

क्या कहा एनबीई ने-

एनबीई द्वारा कहा गया हैं कि- "डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया ने अब 7 नवंबर, 2022 को आयोजित अपनी बैठक में लिए गए कार्यकारी समिति के निर्णय के बारे में सूचना दिया हैं। जिसमें मार्च 2023 के महीने में नीट एमडीएस 2023 की परीक्षा आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है।" तो वहीं NEET MDS 2022 Result 27 मई को घोषित किया जाएगा।

परीक्षा से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी के लिए यहाँँ संपर्क करे-

छात्र किसी भी प्रकार की परीक्षा से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र NBEMS ईमेल आईडी भी दी है जिस पर संपर्क किया जा सकता है। 022 – 61087595, [email protected] व NBEMS कम्युनिकेशन वेब पोर्टल exam.natboard.edu.in/communication.php?page=main पर जाकर भी अपने प्रश्न पूछ सकते हैं।

NEET MDS 2022 Cut Off-

बता दे कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जनरल, एससी, एसटी, ओबीसी और यूआर-पीडब्ल्यूडी सहित प्रत्येक श्रेणी के लिए कट-ऑफ इस बार 25.714 पर्सेंटाइल कम कर दिया है। सामान्य श्रेणी के लिए NEET MDS संशोधित कट-ऑफ स्कोर 174 रखा गया हैं। तो वहीं एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणी के लिए 138 और यूआर-पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लिए यह 157 कर दिया गया हैं।