NEET 2022 Postponement:; नीट यूजी की परीक्षाऐं हो सकती हैं, स्थगित
NEET 2022 Postponement; नीट यूजी 2022 की परीक्षा को स्थगित करने के लिए मेडिकल के उम्मीदवार ट्विटर पर #PostponeNEETUG2022 हैशटैग से लगातार पोस्ट कर रहे हैं। लेकिन अभी तक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया गया है।
NEET UG 2022 Postponement; नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2022) को स्थगित करने के लिए मेडिकल छात्रो द्वारा ट्विटर पर #PostponeNEETUG2022 हैशटैग से लगातार ट्वीट किया जा रहा हैं, ताकि नीट यूजी 2022 की परीक्षाऐं कैंसल हो जाये। लेकिन अभीतक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं की गई है।
NEET UG 2022 Exam Postponed-
NEET UG द्वारा 2022 में होने वाली परीक्षा की तारीख 17 जुलाई, 2022 निर्धारित की गई है। लेकिन इसकी परीक्षा देने वाले अभ्यार्थी चाहते हैं, कि नीट 2022 को मुख्य रूप से स्थगित कर दिया जाए। क्योंकि उनका कहना है कि उनको तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाया है। जिसकी वजह से वो अभी परीक्षा देने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने यह भी कहा हैं, कि जेईई मेन के अभ्यार्थियों को एक से अधिक बार परीक्षा देने का मौका मिलता हैं। और हमारे पास केवल एक ही मौका है। तथा बोर्ड की परीक्षा के साथ नीट परीक्षा की तैयारी करना आसान नहीं है। इसलिए नीट यूजी के छात्र चाहते हैं, कि ये परीक्षा स्थगित करा दी जाये।
NEET UG 2022 Exam Postponed or Not-
अभी तक NTA या किसी भी संबंधित प्राधिकरण ने NEET UG 2022 की परीक्षाओं के स्थगित होने पर कोई भी संकेत नहीं दिया है। लेकिन कुछ लोगों का कहना हैं कि, आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी गयी हैं, इसका मलतब ये हो सकता हैं, कि NEET की परीक्षाओं के स्थगित होने की कुछ उम्मीद हो सकती है। आपको बता दें पहले आवेदन की आखिरी तारीख 6 मई थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मई कर दी गयी है।
NEET UG 2022 Exam-
हर साल की तरह इस बार भी नीट प्रश्न पत्र में 200 प्रश्न होंगे और यह 200 मिनट की अवधि के लिए आयोजित किया जाएगा। तो वही नीट यूजी 2022 की परीक्षाऐं 13 भाषाओं में आयोजित कराई जाएगी। NEET UG 2022 Exam भारत के लगभग 543 शहरों और भारत के बाहर 14 शहरों में आयोजित कराया जायेगा।