NEET UG 2022 New Notice; नीट यूजी 2022 के लिए आई नयी नोटिस, जानिए क्या हुआ बदलाव
NEET UG 2022 New Notice; नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नया नोटिस जारी कर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-अंडरग्रेजुएट (NEET UG) 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा फिस से बढ़ा दी गई हैं। अब उम्मीदवार 20 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
NEET UG 2022 Latest Update-
स्नातक मेडिकल प्रोग्राम (NEET UG 2022) में दाखिले की राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी) 2022 में अब 22 मई रात 9 बजे तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा जाऐगा। तथा वहीं ऑनलाइन आवेदन पत्र की फीस रात 11.50 मिनट तक भरी जा सकती है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ऑर्म्ड फोर्सेस मेडिकल सर्विसेस (एएफएमएस) के महानिदेशक द्वारा मांग करने पर आवेदन पत्र की तारीख को आगे बढ़ाया गया हैं। इसका मतलब यह हैं कि अब इच्छुक उम्मीदवार 5 दिन और ज्यादा आवेदन पत्र भर सकते हैं।
अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज़ में एडमिशन करने के लिए उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर नीट 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जो अभ्यार्थी ऑर्म्ड फोर्सेस मेडिकल सर्विसेस के संस्थानों में बीएससी (नर्सिंग) कोर्स 2022 में दाखिला लेना चाहती हैं। उनको पहले नीट यूजी 2022 के लिए आवेदन करना जरूरी हैं। जिन उम्मीदवारो ने अभी तक आवेदन नहीं किया हैं। वो अभी जाकर इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सीट नीट यूजी 2022 की मेरिट स्कोर से ही मिलेगी।
ऑर्म्ड फोर्सेस मेडिकल सर्विसेस के संस्थानों की जानकारी पाने के लिए आपको www.joinindianarmy.nic.in 2022 पर जाकर विजिट करना होगा।
NEET UG 2022 Application Fees-
अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में आवेदन करने के लिए,अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 1,600 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना पड़ेगा। जबकि सामान्य-ईडब्ल्यूएस, ओबीसी-एनसीएल कैटेगरी के अभ्यार्थियों को 1500 रूपये रजिस्ट्रेशन फीस देना पड़ेगा।
आवेदन के लिए ज्यादा समय नहीं बचा हुआ हैं। जिन उम्मीदवारो को एडमिशन लेना हैं, वो इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए और जाकर जल्द आवेदन करे क्योकि आवेदन करने लिए अब मात्र 3 दिन शेष बचे हुए हैं।