NEET UG 2022 Latest Update; राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) 20 मई, 2022 यानि आज राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-ग्रेजुएट (NEET UG) 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया को बंद कर देगी। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया गया हैं, वो जल्द ही आवेदन करे।

How To Apply NEET UG 2022-

NEET UG 2022; जिन लोगों ने अभी तक नीट यूजी 2022 परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे इसकी ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर कर सकते हैं। इससे पहले यूजी मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 15 मई थी। लेकिन बाद में एनटीए ने विंडो को 5 और दिनों के लिए ओपन रखने का फैसला लिया था। जिसकी वजह से अब 20 मई 2022 हैं।

  • आवेदन के लिए सबसे पहले एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट- neet.nta.nic.in पर जाएं।
  • उसके बाद वेबसाइड के होमपेज पर NEET UG 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
  • तथा वहाँ अपना रजिस्ट्रेशन करें और NEET UG एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • नीट यूजी में आवेदन के लिए अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फीस का ऑनलाइन एप्लीकेशन द्वारा भुगतान करें।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद उसे डाउनलोड करें और एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकलवा ले।

NEET UG 2022 Application Fees-

  • जनरल कैटेगरी के छात्रों को- 1,600 रुपये
  • ओबीसी /ईडब्ल्यूएस छात्रों को- 1,500 रुपये

NEET UG 2022 Exam Date-

नीट यूजी 2022 की परीक्षा एनटीए (NTA) 17 जुलाई को ऑफलाइन मोड में आयोजित कराएगा। हर बार की तरह इस बार भी परीक्षा में 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। और उन प्रश्नों को करने को हल करने के लिए अभ्यार्थियों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा। नीट यूजी 2022 (NEET UG 2022) की परीक्षा देशभर में कुल 543 शहरों में आयोजित करायी जाएगी। ये परीक्षा कुल 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। ताकि मेडिकल के छात्रो को किसी प्रकार की भाषा की वजह से परेशानी का सामना ना करना पडे़ और वो आसानी से परीक्षा दे सके।