NIRF Rankings 2022; नेशनल इंस्टिट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क ने शुक्रवार को देशभर के टॉप संस्थानों और विश्वविद्यालयों की रैंकिग जारी कर दी गयी हैं। शीर्ष 100 भारतीय संस्थानों की सूची में में उत्तर प्रदेश के आठ उच्च शिक्षण संस्थानों ने एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 की समग्र श्रेणी में जगह बनाई हैं। इस लिस्ट को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 2022 के लिए उच्च शिक्षण संस्थानों ने जारी की हैं। इन रैंकिंग के अलावा, एनआईआरएफ ने अन्य श्रेणियों में भी रैंकिंग की लिस्ट जारी की हैं।

NIRF Ranking 2022 UP Top 10 College-

एनआईआरएफ की लिस्ट में यूपी के आठ कॉलेज शामिल हैं। जिसमें इस आठ में से लखनऊ के दो संस्थानों- केजीएमयू और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) ने जगह बनाई हैं। तो वही भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर ने अपनी 5 वीं रैंक बरकरार रखी है। वहीं, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने 11वां, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने 19वां, आईआईटी-बीएचयू ने 29वां और गौतम बुद्ध नगर के एमिटी विश्वविद्यालय (निजी विश्वविद्यालय) ने 42वां स्थान पर हैं। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) और आईआईटी-बीएचयू पांच केंद्रीय संस्थान, दो निजी संस्तानऔर एक राज्य द्वारा संचालित चिकित्सा विश्वविद्यालय किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) शामिल हैं।

तो वहीं टॉप 100 की लिस्ट में लखनऊ का किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) टॉप संस्थानों और विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में 75वें स्थान पर अपनी जगह बनाई हैं। तो वहीं पिछले साल यह 60वें स्थान पर था और अब वह इस रैंकिंग में नीचे आ गया हैं।। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ 78वें स्थान पर और दादरी में शिव नादर विश्वविद्यालय (निजी विश्वविद्यालय) 94वें स्थान पर अपनी जगह बनाई हैं।