पीएम किसान योजना का चाहिए लाभ, तो ऐसे करे रजिस्ट्रेशन खाते में आएगा पैसा
PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के तहत सरकार ने ओर से किसानों के कल्याण के लिए काफी कदम उठाए गए हैं। इसके अलावा मोदी सरकार द्वारा किसानो की मद्द के लिए कई सारी स्कीमो को चलाया गया हैं। सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि (PM-Kisan Samman Nidhi) भी संचालित की जा रही है. इस स्कीम में किसानों को सरकार की ओर से पूरे साल में 6000 रुपये प्रदान किया जाता हैं। इन स्कीम का मुख्य लक्ष्य यहीं हैं कि किसानो की हरसंभव मद्द की जा सके। लेकिन कई किसान ऐसे भी हैं जो सरकार द्वारा चालू की गई योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित हैं। चलिए आज आपको बताते हैं इस योजना के तहत कैसे रजिस्ट्रेशन कराना होता हैं।
कैसे करे पीएम सम्मान निधि के लिए रजिस्ट्रशन-
पीएम सम्मान निधि योजना एक प्रमुख केंद्रीय योजना है जिसे 2019 में पात्र किसान परिवारों के लिए शुरू किया गया था। इस योजना में योग्य किसान परिवारों को 2000 रुपये की तीन किस्तों में प्रति वर्ष 6000 रुपये का भुगतान करने की व्यवस्था की गई हैं। यदि अभी तक आपने इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया हैं तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करके रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
- सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
- इसके बाद Farmers Corner पर New Farmer Registration पर क्लिक करें।
- फिर Rural Farmer Registration या Urban Farmer Registration का विकल्प चुनकर अपना आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर और राज्य का चुनाव करें।
- अब Captcha Code दर्ज करके Get OTP पर क्लिक करें।
- इसके बाद OTP दाखिल करके आगे जाए जहाँ अपना राज्य, जिला, बैंक डिटेल और पर्सनल डिटेल भरें।
- आधार कार्ड के अनुसार आगे की डिटेल्स भरे।
- फिर Submit For Aadhaar Authentication पर क्लिक करे।
- Aadhaar Authentication पूरा हो जाए तो अपनी जमीन के बारे में जानकारी दें, जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और सेव कर क्लिक करे।
- अंत में आपके स्क्रीन पर मैसेज आएगा। जिसमें Confirmation और Rejection से संबंधित जानकारी दी गई होगी।