PM Narendra Modi द्वारा रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने से लेकर पीएम बनने तक का सफर
PM Narendra Modi Birthday: आज भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 72 साल के हो गए हैं। उनकी ख्याति केवल भारत में ही नहीं अपितु विश्व के हर एक कोने में फैली हुई हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं, कि पीएम मोदी के जीवन का सफर इतना आसान नहीं था। उनका बचपन कठिनाईयो से भरा हुआ था। खबरो की माने तो पीएम मोदी की बचपन में आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का परिवार-
पीएम नरेन्द्र मोदी जीवनी-
छह भाई-बहनों के मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे नरेंद्र मोदी के पिता के पास अनाज पीसने की चक्की थी। इसके बाद उन्होंने रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान खोली थी, जहां मोदी भी चाय की केतली लेकर ग्राहकों को चाय बांटा करते थे। नरेन्द्र मोती के पिता का नाम दामोदर दास मोदी तथा माता का नाम हीरा बा था। आर्थिक स्थिति अच्छी ना होने के बावजूद भी पिता ने अपने बच्चो की पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।
पीएम नरेन्द्र मोदी के भाईयो का नाम व क्या करते हैं-
नरेंद्र मोदी के पिता के कुल 5 भाई थे। नरसिंह दास, नरोत्तम दा, जगजीवन दास, कांतिलाल, जयंतीलाल, कांतिला और जयंती लाल शिक्षक के रूप में रिटायर्ड हुए हैं। मोदी के सबसे बड़े भाई का नाम है सोमा मोदी. वे हेल्थ डिपार्टमेंट में कार्यरत थे और अब रिटायर हो चुके हैं। और वो ओल्ड एज होम चलाते हैं। दूसरे भाई प्रहलाद मोदी पीएम नरेंद्र मोदी से उम्र में दो साल छोटे हैं. वह अहमदाबाद में एक किराने की दुकान चलाते हैं तथा खबरो की माने तो उनका एक टायर का शोरूम भी हैं। मोदी के तीसरे भाई का नाम है अमृत भाई मोदी एक प्राइवेट कंपनी में फिटर के पद से रिटायर हो चुके हैं। मोदी के सबसे छोटे भाई हैं पंकज भाई मोदी ये सूचना विभाग से रिटायर्ड हैं।
17 वर्ष की अवस्था में छोड़ दिया घर-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मात्र 17 वर्ष की अवस्था में अपना घर त्याग दिया था और भारत भ्रमण करने की इच्छा प्रकट की थी। माता-पिता ने बेटे की इस इच्छा का स्वागत किया और उनके मस्तक पर तिलक लगाकर उन्हें विदाई दी।
आरएसएस से था लगाव-
पीएम मोदी जब 8 साल के थे तभी से उनके मन पर आरएसएस ने एक गहरा छाप छोड़ दिया था। जब वो भारत भ्रमण करके आए तब उन्होने आरएसएस ज्वाइन किया वहाँ पर उनकी मुलाकात वकील साहब से हुई जिन्होने उनके जीवन को बदलने में एक अहम रोल अदा किया। इसके बारे में खुद पीएम मोदी ने स्वीकारा हैं ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कितने पढ़े लिखे हैं-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एसएससी करने के बाद भी मोदी ने घर छोड़ दिया था। इसके बाद उन्होंने अहमदाबाद स्थिति गुजरात युनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस की डिग्री ली थी।
पीएम नरेन्द्र मोदी राजनीति में कब आए-
वह पहली बार विधायक के रूप में गुजरात के मुख्यमंत्री 2001 में बने थे। तथा इसके बाद पीएम नरेन्द्र मोदी पहली बार सांसद के रूप में सीधे भारत के प्रधान मंत्री 2014 में बने। तो वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरी बार 2019 में भारी बहुमत से जीत हासिल की थी। और अभी भी वो भारत के प्रधानमंत्री के पद पर कार्यरत्त हैं।
कितने साल तक प्रधानमंत्री रह सकते हैं-
प्रधानमंत्री का ना ही कोई कार्यकाल पर ना ही किसी प्रकार की समय-सीमा है ना कोई आयु सीमा निर्दिष्ट की गयी हैं।