पीएम मोदी के गिफ्ट होगे नीलाम जानिए कितने में क्या बिका
PM Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गिफ्ट्स की होगी नीलामी, यदि आप भी इन गिफ्ट्स को खरीदना चाहते है, तो आप खरीद सकते हैं इन नीलामी से मिलने वाले फंड को नमामि गंगे कार्यक्रम में दान किया जाएगा। इन गिफ्ट्स की नीलामी की शुरूआत 17 सितंबर से शुरू हुई हैं। तथा आज इस गिफ्ट्स के नीलामी की आखिरी तारीख हैं। आपको बता दे कि पीएम नरेन्द्र मोदी के कुल 1200 गिफ्ट्स की नीलामी होगी। इन गिफ्ट को आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
किन-किन चीजो की होगी नीलामी-
इन चीजो में अयोध्या में श्रीराम मंदिर और वाराणसी में काशी-विश्वनाथ मंदिर की प्रतिकृति और मॉडल शामिल हैं। पीएम मोदी के उपहारों की नीलामी में मधुबनी पेंटिंग से लेकर हाल ही में चेन्नई शतरंज ओलंपियाड के दौरान प्रस्तुत किए गए शतरंज के सेट भी हैं।
हर साल पीएम मोदी के गिफ्ट्स की नीलामी की जाती हैं। इस साल भी उनके गिफ्ट की नीमली की जाएगी। ये चौथी बार होगा जब पीएम मोदी के गिफ्ट की नीलामी की जाएगी। नीलामी के दौरान मिली गयी राशि का प्रयोग देश के विकास कार्यो में किया जाता हैं।
कितनी होगी पीएम मोदी के गिफ्ट्स की नीलामी की प्राइज-
पीएम मोदी के जो गिफ्ट्स इस बार निलाम किए जा रहे हैं उसकी शुरूआती कीमत 100 रूपए से लेकर लाखो तक के बीच की होगी। सूत्रो की माने तो इस बार कुल ढाई करोड़ के गिफ्ट का ऑक्शन किया जाना हैं।
पीएम मोदी के गिफ्ट को कैसे खरीद सकते हैं-
पीएम मोदी के गिफ्ट को खरीदने के लिए आपको pmmementos.gov.in पर जाना होगा और सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक इन तोहफों के लिए बोली लगाई जाएगी।