QS Asia University Rankings 2023: अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग एजेंसी क्वाक्वेरेली साइमंड्स की ओर से जारी की जाने वाली QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में भारत के कुल 19 यूनिवर्सिटी को शामिल किया हैं। जिसमें आईआईटी बॉम्बे दक्षिणी एशिया का टॉप शैक्षणिक संस्थान है। इस लिस्ट में भारत के 118 संस्थान शामिल हैं। तो वहीं आईआईटी (IIT) दिल्ली ने एशिया के शीर्ष 50 विश्वविद्यालयों की सूची में जगह बनाई है। इस लिस्ट में प्रथम स्थान पर चाइना की पेकिंग यूनिवर्सिटी है। तो वहीं पूरी लिस्ट में कुल 760 एशियाई विश्वविद्यालयों के नाम है।

भारत के ये 19 संस्थान QS Asia University Rankings 2023 में शामिल-

  • आईआईटी बॉम्बे – रैंक 40
  • आईआईटी दिल्ली – रैंक 46
  • IISC बैंगलोर – रैंक 52
  • IIT मद्रास – रैंक 53
  • IIT खड़गपुर – 61
  • IIT कानपुर – 66
  • दिल्ली विश्वविद्यालय – 85
  • आईआईटी रुड़की – 114
  • जेएनयू – 119
  • IIT गुवाहाटी – 124
  • वीआईटी वैल्लोर – 173
  • कलकत्ता विश्वविद्यालय – 181
  • जादवपुर विश्वविद्यालय – 182
  • अन्ना विश्वविद्यालय – 185
  • चंडीगढ़ विश्वविद्यालय – 185
  • आईआईटी इंदौर – 185
  • बिट्स पिलानी – 188
  • जामिया मिलिया इस्लामिया – 188
  • एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा – 200

कैसे होती है क्यूएस रैंकिंग-

आपको बता दे कि क्वाक्वेरेली साइमंड्स रैंकिंग 2022 के लिए, विश्वविद्यालयों को उनकी अकादमिक प्रतिष्ठा, नियोक्ता प्रतिष्ठा, छात्र अनुपात के आधार पर संकाय यानी फैकल्टी की संख्या, पीएचडी डिग्री धारी फैकल्टी, प्रति फैकल्टी पेपर, प्रति पेपर रेफरेंस, इंटरनेशनल रिसर्च नेटवर्क, इंटरनेशनल फैकल्टी, इंटरनेशनल स्टूडेंट, इनबाउंड और आउटबाउंड एक्सचेंज के आधार पर स्कोर दिया जाता हैं। सूची में उल्लेखित सभी भारतीय विश्वविद्यालयों ने अपनी शैक्षणिक प्रतिष्ठा और इंटरनेशनल रिसर्च नेटवर्क के मामले में सुधार किया हैं।