सरदार बल्लभ भाई पटेल के बारे में दिलचस्प किस्से, जिसे सुनकर आ जाएगे आपकी आँखो में आँसू
Sardar Vallabhbhai Patel Death Anniversary: आज लौह पुरूष के नाम से प्रसिद्ध भारत रत्न सरदार बल्लभभाई पटेल जी की पुण्यतिथि हैं आज के ही दिन यानि 15 दिसंबर 1950 को अंतिम साँस मुम्बई में ली थी। सरदार बल्लभ भाई पटेल की बहुत-सी ऐसी चीजे प्रसिद्ध हैं। जिससे हमें उनसे कुछ सीखने की प्रेरणा मिलती हैं और उनके व्यक्तित्व को सम्मानपूर्वक बनाती हैं। उसी में से सबसे ज्यादा प्रसिद्ध वाकियाँ हैं जब सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की पत्नी की मृत्यु हुई तब वो कोर्ट में बहस कर रहे थे। उनको इस बात के बारे में पता होने के बाद भी उन्होने बहस को बीच में नहीं छोड़ा और इसे जारी रखा।
पत्नी की मौत के बाद भी कोर्ट में जारी रखी बहस-
कहा जाता हैं कि जब सरदार पटेल की पत्नी की मृत्यु हुई थी। तब वो कोर्ट में केश लड़ रहे थे। उनकी पत्नी झावेर बा कैंसर से जूझ रही थीं। उन्हें 1909 में बंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहाँ पर ऑपरेशन के दौरान उनकी मृत्यु हो जाती हैं। कोर्ट में बहस के दौरान एक शख्स उनके पास आया और कागज की चिट पकड़ाई थी। उस चिट में उनकी पत्नी की मौत की खबर थी।
जिसे उन्होने चुपचाप अपने जेब में रख लिया और बहस जारी रखा कहा जाता हैं कि उस दिन वो बहस वो जीत गए और जीतने के बाद उन्होने जब सबको बताया कि उनकी पत्नी की मृत्यु हो गई हैं। हर कोई आश्चर्यचकित होकर उनको देखते रह गया।
भारत में शामिल कराई 565 रियासतें-
भारत व पाकिस्तान के बटवारे के समय सरदार बल्लभ भाई पटेल ने ही 565 रियासतो को भारत में शामिल कराने का काम किया था। उन्होने पहले रियासतो को समझाया उसके बाद जिन रियासतो ने उनकी बात मानने से इंकार किया। उनको सैन्य बलो के सहारे से भारत में शामिल कराने का काम किया था। जिसके लिए उनको लौह पुरूष कहा गया।
अपने पासपोर्ट पर भाई को भेजा इग्लैंड-
कहा जाता है कि उनके बड़े भाई विठ्ठल भाई पटेल इंग्लैंड जाना चाहते थे। वकालत करने के लिए उनका पासपोर्ट नहीं आया सरदार बल्लभ भाई का आया। दोनो का नाम वीजे पटेल था। इसलिए उनका सरदार बल्लभ भाई पटेल के पासपोर्ट पर इंग्लैंड जाना मुमकिन था। जब उन्होने अपनी इच्छा जताई तब पटेल ने उनके इच्छा का स्वागत किया।