Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी (Government Job for Girls) की तैयारी कर रही लड़कियों के लिए 12वीं या ग्रेजुएश के बाद किस फील्ड में नौकरी करना ज्यादा अच्छा होता हैं। ये सवाल हर एक लड़कियों के मन में होता हैं। चलिए आज हम आपको बताते कि यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको किस फिल्ड के फार्म 12वीं व ग्रेजुएशन के बाद भरने चाहिए।

12वीं बाद सरकारी नौकरी पाने के लिए योग्यता और उम्र-

  1. 12वीं के बाद सरकारी नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारो के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में कम से कम 50 से 60 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास की डिग्री होना अनिवार्य हैं।
  2. सरकारी नौकरी के लिए उम्मीदवारो की आयु सीमा कम से कम 17 साल की उम्र हो और अधिकतम 27 साल होना चाहिए।

सरकारी नौकरी पास करने के लिए जरूरी सब्जेक्टस-

  • क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड- 10वीं तक मैथ्य की बेसिक जानकारी होनी चाहिए।
  • रीजनिंग एप्टीट्यूड- यह मैथ्य का ही एक हिस्सा है। इसमें तर्कशक्ति का एनालिसिस होता है।
  • इंग्लिस- अंग्रेजी भाषा समझ होनी चाहिए तथा इसके साथ ही ग्रामर का नॉलेज जरूरी होता है।
  • जनरल अवेयरनेस- करेंट अफेयर्स, इतिहास, भूगोल, सामान्य विज्ञान, अर्थशास्त्र, पर्यावरण जागरूकता जैसे सब्जेक्ट्स की जानकारी

लड़कियों के लिए सबसे अच्छी सरकारी नौकरी-

  • एडमिनिस्ट्रेटिव जॉब
  • SSC
  • CHSL
  • SSC स्टेनोग्राफर
  • SSC एमटीएस
  • DSSSB क्लर्क
  • ICAR तकनीशियन

बैंकिंग जॉब-

  • एसबीआई क्लर्क
  • आईबीपीएस क्लर्क

रेलवे में नौकरी-

  • आरपीएफ रिक्रूटमेंट
  • आरआरबी एनटीपीसी
  • एसईआर रिक्रूटमेंट

डिफेंस में जॉब-

  • इंडियन आर्मी जीडी रिक्रूटमेंट
  • CISF हेड कॉन्स्टेबल
  • दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल
  • बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल

अन्य सरकारी नौकरी-

  • ITI अप्रेटिंस
  • ट्रेनी ऑफिसर इन टीजेएसबी बैंक
  • BECIL
  • GRC
  • OPTCL
  • NIOS