Sarkari Naukri: भारतीय सेना में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारो के लिए ये एक सुनहरा अवसर है क्योकि भारतीय सेना में कई रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आवेदन से पूर्व इसके बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले।

Indian Army SSC Tech Recruitment 2024 Notification-

भारतीय सेना की ओर से शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) की ओर से 63rd SSC Tech Men और 34th SSC Tech Women कोर्सेज के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन पदों पर नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर ले। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Indian Army SSC Tech Recruitment 2024 Last Date-

आवेदन की अंतिम तिथि- 21 फरवरी 2024

Indian Army SSC Tech Recruitment 2024 Post-

भारतीय सेना की ओर से शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) की ओर से 63rd SSC Tech Men और 34th SSC Tech Women कोर्सेज के कुल 381 पदों पर भर्ती जारी की गई है।

Indian Army SSC Tech Recruitment 2024 Eligibility-

भारतीय सेना की ओर से शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) की ओर से 63rd SSC Tech Men और 34th SSC Tech Women कोर्सेज के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो के पास योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से इंजीनियरिंग डिग्री उत्तीर्ण की हो। जो अभ्यर्थी इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर में अध्ययनरत है।

Indian Army SSC Tech Recruitment 2024 Age Limit-

भारतीय सेना की ओर से शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) की ओर से 63rd SSC Tech Men और 34th SSC Tech Women कोर्सेज के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो की आयु सीमा 20 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 2 अक्टूबर 1997 एवं 1 अक्टूबर 2004 के बीच होना चाहिए।

How to apply for Indian Army SSC Tech Recruitment 2024-

भारतीय सेना की ओर से शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) की ओर से 63rd SSC Tech Men और 34th SSC Tech Women कोर्सेज के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन की अंतिम तिथि से पहले आवेदन फार्म भरकर जमा कर दे।

Indian Army SSC Tech Recruitment 2024 Selection Process-

भारतीय सेना की ओर से शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) की ओर से 63rd SSC Tech Men और 34th SSC Tech Women कोर्सेज के रिक्त पदों पर उम्मीदवारो का चयन नोटिस के आधार पर होगा।