SSC CGL रिजल्ट को लेकर मचा बवाल, जाने क्या माँग कर रहे हैं, उम्मीदवार

SSC CGL Result 2023: एसएससी सीजीएल परीक्षा के परिणाम को फिर से जारी करने की मांग इसलिए उठ रही हैं क्योकि इस बार बहुत कम प्रतिशत छात्रों को पास किया गया हैं। पिछले साल की तुलना में इस बार पांच साल में पहली बार उम्मीदवारो का कुल प्रतिशत इतना कम व सबसे कम हैं। उम्मीदवारो की मांग हैं फिर से एसएससी सीजीएल परीक्षा के परिमाम जारी किए गए जाने चाहिए। इसे लेकर ट्वीटर #SSC_CGL_2023_REVISED_RESULT नाम से खबर ट्रेंड कर रहे हैं व उम्मीदवार परिणाम को फिर से जारी करने की माँग कर रहे हैं।
क्या है वजह-
एसएससी सीजीएल परीक्षा के परिणाम को फिर से जारी करने की मांग इसलिए उठ रही हैं क्योकि इस बार बहुत कम प्रतिशत छात्रों को पास घोषित किया गया हैं। अगर पिछले सालों से तुलना करे तो पाँच साल में पहली बार पास उम्मीदवारो का कुल प्रतिशत इतना कम व सबसे कम हैं। अगर ट्वीटर पर शेयर हो रहे आंकड़ो की बात करें तो परिणाम साल दर साल ऐसे रहे हैं।
2019 में परीक्षा में बैठने वाले कुछ छात्रों में से 13.2 प्रतिशत छात्रों प्री परीक्षा में पास घोषित किए गए हैं। 2020 में 16.22 प्रतिशत 2021 में 14.9 प्रतिशत 2022 में 10.008 प्रतिशत व इस साल यानी साल 2023 में 8.42 प्रतिशत इस प्रकार इस साल सबसे कम संख्या में छात्रों को प्री परीक्षा में पास घोषित किया गया हैं।
रेलवे के नियम-
इस मामले में लोग ट्वीटर पर अपनी राय रखते हुए तमाम तरह के मुद्दे उठा रहे हैं। इनमें से एक मुद्दा ये भी हैं कि जिस तरह रेलवे ये साफ करता हैं कि कुल वैकेंसी के इतने प्रतिशत उम्मीदवारो का सेलेक्शन किया जाएगा। उसी प्रकार एसएससी को भी एक प्रतिशत फिक्स करना चाहिए कि इतने कुल वैकेंसी के इतने प्रतिशत उम्मीदवार सेलेक्ट किए जाऐंगे।