Bihar Board 10th एग्जाम डेट घोषित, यहाँ देखिए पूरा शेड्यूल
Bihar Board 10th Exam 2023: बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने बीएसईबी दसवीं की परीक्षा के सेंटअप एग्जाम की तारीखें घोषित

BSEB 10th Sent Up Exams: बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने बीएसईबी दसवीं की परीक्षा के सेंटअप एग्जाम की तारीखे घोषित कर दी गई हैं। वे उम्मीदवार जो साल 2024 की दसवीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। वे अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं। बता दे कि जो उम्मीदवार सेंटअप एग्जाम पास कर लेंगे। केवल उन्हें ही बोर्ड परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। यानि फाइनल एग्जाम में बैठने के लिए सेंटअप एग्जाम क्लियर करना अनिवार्य हैं।
एग्जाम डेट्स-
बता दे कि बिहार बोर्ड दसवीं की सेंटअप परीक्षा इसी महीने में आयोजित की जाएगी। प्रैक्टिकल एग्जाम 22 नवंबर 2023 को आयोजित किया जाएगा। तो वहीं थ्योरी एग्जाम 23 व 27 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।
बिहार बोर्ड दसवीं की सेटअप परीक्षा में वहीं उम्मीदवार बैठ पाएंगे। जिनकी अटेंडेंस कम से कम 75 प्रतिशत होगी। इसी के साथ जो छात्र सेंटअप परीक्षा क्लियर कर लेंगे। केवल उन्हें ही बोर्ड परीक्षा में बैठने का अवसर मिलेगा। क्लास दसवीं की एनुअल परीक्षा के लिए केवल इन्हीं उम्मीदवारो का एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। जो एग्जाम पास कर लेंगे।
ये रहा शेड्यूल-
- 22 नवंबर 2023- हिंदी, बांगला, उर्दू, मराठी, मैथिली (पहली शिफ्ट)
- संस्कृत, हिंदी, अरेबिक, परसियन, भोजपुरी (दूसरी शिफ्ट)
- 24 नवंबर 2023- साइंस म्यूजिक (पहली शिफ्ट)
- सोशल साइंस (दूसरी शिफ्ट)
- 25 नवंबर 2023- मैथ्स, होमसाइंस (केवल विजुअली इम्पेयर्ड कैंडिडेट्स के लिए) (पहली शिफ्ट)
- इंग्लिश (जनरल) (दूसरी शिफ्ट).
- 27 नवंबर 2023 – हायर मैथेमैटिक्स, कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, परसियन, संस्कृत, अरेबिक, मैथिली, फाइन आर्ट्स, होम साइंस, डांस, म्यूजिक (पहली शिफ्ट में)
- सिक्योरिटी, ब्यूटीशियन, टूरिज्म, रिटेल मैनेजमेंट, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड एच/डब्ल्यू, ब्यूटी एंड वेलनेस, टेलीकॉम एंड 135 आईटीआई/आईटीज़ ( दूसरी शिफ्ट में)