IBPS PO Pre Result 2023: भारतीय बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) की ओर से पीओ प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जो अभ्यर्थी इस प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे, वह आधिकारिक साइट ibps.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए भी नतीजे देख सकते हैं.

मेंस परीक्षा की तिथि-

भारतीय बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान की तरफ से आयोजित होने वाली प्रारंभिक परीक्षा में जो उम्मीदवार पास हुए हैं। अब वो मुख्य परीक्षा में बैठ सकते हैं। मुख्य परीक्षा का आयोजन नवंबर 2023 में किया जाएगा। इस एग्जाम में 155 सवाल पूछे जाएंगे। ये एग्जाम कुल 200 नंबर का होगा। इस परीक्षा की अवधि तीन घंटे की हैं। जो उम्मीदवार ऑनलाइन मुख्य परीक्षा में शामिल होगें व पास करेंगे। तथा वह साक्षात्कार राउंड के क्वालीफाई होंगे।

ऐसे चेक करे रिजल्ट-

  • भारतीय बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) की ओर से पीओ प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाए।
  • होमपेज ओपन होने के बाद आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करे।
  • लिंक ओपन होने के बाद उम्मीदवार वहाँ लॉगिन डिटेल्स दर्ज कर दे व सबमिट पर क्लिक कर दे।
  • स्टेप 4: फिर उम्मीदवार का रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
  • रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • अंत में इसे डाउनलोड कर ले व प्रिंट ऑउट निकाल ले।