SSC JHT Admit Card 2023: एसएससी की द्वारा जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म होने वाला हैं। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की तरफ से SSC JHT का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया हैं। बता दे कि जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर की प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख आगे बढ़ गई हैं। जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर की पेपर 1 प्रीलिम्स परीक्षा 16 अक्टूबर 2023 को आयोजित कराया जाएगा। तो वहीं, मेन्स परीक्षा यानी पेपर 2 का आयोजन 31 दिसंबर 2023 को किया जाएगा।

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की तरफ से जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था। इस वैकेंसी के जरिए कुल 307 पदों को भरा जाएगा। एसएससी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 अगस्त 2023 से शुरू हुई थी। 13 सितंबर 2023 तक उम्मीदवार लास्ट तक आवेदन कर सकते थे।

ऐसे डाउनलोड करे एडमिट कार्ड

  • एसएससी की द्वारा जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ssc.nic.in पर जाए।
  • होमपेज ओपन होने के बाद वहाँ दिए लिंक SSC Junior Hindi Translator, Junior Translator and Senior Hindi Translator Examination 2023 पर क्लिक करे।
  • उसके बाद स्क्रीन पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक दिखेगा.
  • इसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • इसमें अपना यूजर आईडी डाले।
  • लॉगिन होने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद प्रिंट ऑउट निकाल ले।

सेलेक्शन प्रोसेस-

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार, इस वैकेंसी के लिए पहले पेपर की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी। इसमें सारे सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप (MCQs) होंगे। परीक्षा में कुल 100 सवाल होगें। हर सवाल के लिए एक अंक निर्धारित हैं। ऐसे में परीक्षा कुल 100 नंबर की होगी। इसके लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए अधिकारिक नोटिस देखे।