Maharashtra SSC Result 2023 : ​​महाराष्ट स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन आज 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। जिन-जिन छात्रों ने इस साल महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं की परीक्षा में भाग लिया था। वह परिणाम इसकी अधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र यहाँ दिए गए स्टेप्स के जरिए भी परिणाम चेक कर सकते हैं।

इस साल महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में लगभग 14 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। परीक्षा का आयोजन बोर्ड की ओर से 2 मार्च से 25 मार्च के बीच कराया गया था। परिणाम चेक करने के लिए छात्र को अपनी सीट नंबर व मदर्स नेम दर्ज करना होगा। इस परीक्षा में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को प्रत्येक विषय में कम से कम 35 प्रतिशत अंक हासिल करने होगा। जो छात्र-छात्राएं 35 फीसदी अंक नहीं ला पाए हैं। उन्हें सप्लीमेंट्री एग्जाम देना होगा। बोर्ड की तरफ से 12वीं कक्षा का रिजल्ट पहले ही जारी किया गया हैं। पिछले साल 10वीं कक्षा की परीक्षा में 96.94 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए थे। अभ्यार्थी इन वेबसाइट mahahsscboard.in व mahresult.nic.in के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

ऐसे करे रिजल्ट चेक-

  • महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड की 10वीं कक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाए।
  • होमपेज ओपन होने के बाद वहाँ दिए लिंक Maharashtra SSC Result 2023 पर क्लिक करे।
  • लिंक ओपन होने के बाद वहाँ लॉगिन डिटेल्स फील कर दे।
  • जिसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • अंत में इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट ऑउट निकाल ले।