RPSC RAS Admit Card 2023: राजस्थान में SDM, DSP, डिप्टी कलेक्टर समेत अन्य पदों पर नौकरी के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जा सकता हैं। इसके साथ ही संभावना जताई जा रही हैं कि रिजल्ट आज या कल जारी किया जा सकता हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा के लिए जल्द ही उम्मीदवार आवेदन किया गया हैं। वे RPSC की अधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन 01 अक्टूबर 2023 को आयोजित किया जाएगा।

परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारो को एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। इसे एप्लिकेशन नंबर व जन्म तिथि का प्रयोग करके डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड में परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी जैसे परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख व समय व रिपोर्टिंग समय शामिल हैं। उम्मीदवारो को अपना एडमिट कार्ड समय पर डाउनलोड प्रिंट कर लेना चाहिए व सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ परीक्षा हॉल में ले जाना होगा।

आरपीएससी आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा में एक पेपर होगा। जिसमें सामान्य ज्ञान व सामान्य विज्ञान के प्रश्न होंगे। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड में नाम, रोल नंबर, आवेधन संख्या, रोल नंबर, परीक्षा तिथि, परीक्षा केंद्र स्थान, निर्देश, परीक्षा समय, फोटो व हस्ताक्षर देख सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर क्लिक करके भी अपना आरपीएससी आरएएस एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे करे एडमिट कार्ड डाउनलोड-

  • उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाए।
  • होमपेज ओपन होने के बाद वहाँ दिए लिंक RPSC RAS Admit Card 2023 पर क्लिक करे।
  • इसके बाद लॉगिन डिटेल्स फील कर दे।
  • जिसके बाद स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा।
  • अंत में इसे डाउनलोड कर ले व प्रिंट ऑउट निकाल ले।