SSC CGL Tier II Exam 2023: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन टियर 2 का आयोजन कुछ दिनों में ही किया जाएगा। दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन 25,26 व 27 अक्टूबर 2023 के दिन किया जाएगा। बता दे कि एग्जाम में अब मात्र 15 दिन का समय ही शेष बचा हुआ हैं। इस बचे हुए समय को कैसे मैनज करना है व क्या पढ़ना और क्या छोड़ना हैं। ये सोचना कई बार मुश्किल हो जाता हैं। अगर आप भी इस समस्या से गुजर रहे हैं तो ये टिप्स आपके काम आ सकता हैं। एसएससी सीजीएल परीक्षा में हर साल लाखों की संख्या में उम्मीदवार बैठते हैं। तैयारी करने में ये टिप्स कर सकते हैं आपकी मद्द

SSC CGL Tier II Exam 2023 Preparation Tips-

  • आपके पास जितना समय बचा हुआ हैं, उस बचे हुए समय में हो सके तो आप जितना हो मुख्य टॉपिक्स का रिवीजन करे।
  • इसके अलावा पिछले साल के पेपर आपकी मद्द कर सकते हैं और जितना हो सके मॉक टेस्ट दे।
  • रोजाना एक मॉक टेस्ट देने से आपको अपनी स्थिति का भी अंदाजा लग जाएगा व प्रैक्टिस भी अच्छे से होगी। पेपर देने के बाद एनालाइज अवश्य करे।
  • आखिरी दिनों में टाइम मैनेजमेंट पर फोकस करे व हर सेक्शन को टाइम में बांटे व देखे कि कौन-सा सेक्शन कितनी देर में पूरा करना हैं।
  • पढ़ाई का टाइम- पढ़ाई का टाइमटेबल बनाए और उसी प्रकार से रिवीजन का टाइम टेबल बनाए।
  • एक्सरसाइज व योगा के लिए भी समय निकाले।
  • इस समय अपने ऊपर बहुत दबाव ना डाले क्योकि इतने समय में रिवीजन के अलावा कुछ खास नहीं हो सकता है।
  • रेग्यूलर ब्रेक लेते हुए पढ़ाई करे व अपनी नींद व डाइट का प्रॉपर ध्यान दे। हेल्दी व घर का खाना खाए क्योकि एग्जाम के दिन में बीमार होना आपकी पूरी मेहनत बेकार कर देगा।