UPPSC RO ARO Exam Dates: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के लिए तारीखो की घोषणा कर दी गई हैं। यूपीएससी आरओ / एआरओ परीक्षा 11 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा प्रदेश भर के जनपदों में बनाए गए विभिन्न केंद्रों पर आयोजित कराई जाएगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा इस भर्ती के लिए कुल 411 पद भरे जाएंगे। जिनमें समीक्षा अधिकारी के पद शामिल हैं। उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

UPPSC RO ARO Exam Pattern-

इस परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से लेकर 11.30 तक होगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 2.30 से 5.30 तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए 9 नवंबर 2023 तक आवेदन किया जा सकता था। आयोग ने परीक्षा की तारीखे जारी कर दी हैं।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों के लिए एक तीन-चरणीय चयन प्रक्रिया आयोजित की जाती हैं। इनमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा व टाइमिंग टेस्ट शामिल हैं। प्रारंभिक परीक्षा एक वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा होगी। जिनमें 140 बहुविकल्पीय सवाल होते हैं, परीक्षा का कुल समय 2 घंटे हैं व कुल अंक 140 हैं। प्रारंभिक परीक्षा में जनरल स्टडीज व जनरल हिंदी सहित विभिन्न विषय शामिल होंगे।

कब आएगा UPPSC RO ARO Admit Card-

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा की तारीखो की घोषणा कर दी गई हैं। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा होने के एक हफ्ते पहले ही जारी किया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवार समय-समय पर इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक करते रहे।