UPPSC RO/ARO Admit Card: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा समीक्षा अधिकारी (RO) QJ सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र आज यानि शुक्रवार 2 फरवरी 2024 से डाउनलोड किया जा सकता है। आयोग द्वारा जारी अपडेट के अनुसार उम्मीदवार अपना RO, ARO एडमिट कार्ड इसकी अधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर लॉग-इन करके डाउनलोड कर ले।

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को इस पर दिए गए अपने व्यक्तिगत विवरणों (नाम, माता/ पिता का नाम, जन्म तिथि, फोटो, आदि) की जाँच कर लेनी चाहिए। यदि इनमें किसी प्रकार की त्रुटि हो तो आयोग की हेल्पलाइन के माध्यम से सम्पर्क करके सुधार करा लेना चाहिए। हालांकि, परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारो को प्रवेश पत्र के साथ-साथ अपनी एक वैलिड फोटो आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि) की ओरिजिनल कॉपी भी ले जानी होगी।

UPSC RO / ARO Exam Date-

यूपीपीएससी ने इससे पहले रिव्यू ऑफिसर / असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर लिखित परीक्षा की तिथि का ऐलान किया था। आयोग के अधिकारिक नोटिस के अनुसार परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी 2024 को किया जाना है। परीक्षा 2-2 घंटों की दो पालियों में आयोजित की जाएगी। जो कि सुबह 9.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक होगी। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जरूरी निर्देश उम्मीदवार प्रवेश पत्र (UPPSC RO/ARO Admit Card 2023) के साथ-साथ परीक्षा अधिसूचना में देख सकते है।