बीपीएससी सहायक मुख्य परीक्षा 2022 की प्रोविजनल आंसर-की जारी
Tags:

बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी सहायक मुख्य परीक्षा 2022 की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी आंसर-की चेक कर सकते हैं.
असिस्टेंट मुख्य परीक्षा का आयोजन आयोग की तरफ से 31 अगस्त 2023 को किया गया था. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में हुआ था.
परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 26 अगस्त को जारी किया गया था. पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 4.15 बजे तक चला था. उम्मीदवार 15 सितंबर 2023 से पहले प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आपत्ति बीपीएससी की वेबसाइट के जरिए ही दर्ज कराई जा सकती है. अन्य किसी माध्यम से दर्ज कराई गए आपत्ति मान्य नहीं होगी.
ऐसे करें उत्तर कुंजी चेक-
- उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर असिस्टेंट मेन्स एग्जाम आंसर-की के लिंक BPSC Answer Key 2023 पर क्लिक करें.
- जिसके बाद प्रोविजनल आंसर-की आपकी स्क्रीन पर जाएगी.
- इसके बाद प्रिंट आउट निकाल लें.
बता दे की भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन 27 जुलाई से शुरू होकर 16 अगस्त तक चला था. कुल 44 रिक्त पदों को भराएगा. मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को आयोग इंटरव्यू के लिए बुलाएगा. मेन्स का रिजल्ट जारी करने के बाद साक्षात्कार का शेड्यूल जारी किया जाएगा.
वहीं बीपीएससी ने एपीओ मुख्य परीक्षा के नतीजे भी घोषित कर दिए हैं. यह परीक्षा 12 नवंबर से 15 नवंबर 2022 तक हुई. कुल 1480 उम्मीदवारों ने साक्षात्कार दौर के लिए सफलता प्राप्त की है. आयोग जल्द ही इंटरव्यू का शेड्यूल जारी करेगा. एपीओ के कुल 553 पदों पर भर्तियां की जानी है, जिनमें से 188 महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. इन भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर जेकर चेक कर सकते हैं.