SBI SCO Admit Card 2024: एसबीआई एससीओ भर्ती के लिएआयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) पदों के लिए हॉल टिकट एसबीआई की अधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जारी कर दिया गया है। इस एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए उम्मीदवारो को इस बात का ध्यान रखना होगा कि यह केवल आवेदक 2 फरवरी 2024 डाउनलोड कर ले। इसके बाद पोर्टल से लिंक हटा दिया जाएगा।

उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्रेंडिश्यल्स जैसे- रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड एंटर करना होगा नीचे दिए आसान स्टेप्स को फॉलो करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

ऐसे डाउनलोड करे एसबीआई एससीओ एडमिट कार्ड-

  • एसबीआई एससीओ भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाए।
  • इसके बाद, होमपेज ओपन हो जाएगा वहाँ करियर लिंक पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद एक नई विंडो खुलेगी, अब लिखित परीक्षा पोस्ट में से एडमिट कार्ड पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
  • अब आपका एसबीआई एससीओ 2024 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • इसको डाउनलोड करें और आगे उपयोग के लिए इसका प्रिंट ऑउट निकाल ले।
  • बता दें कि इस भर्ती अभियान के तहत कुल 439 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। तो वहीं, जिन पदों को भरा जाएगा, उनमें डिप्टी मैनेजर, प्रोजेक्ट मैनेजर, सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर, चीफ मैनेजर सहित अन्य पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।