South East Central Railway Recruitment 2022 में आयी भर्तियाँ आवेदन करे लिए जल्द करे अप्लाई
South East Central Railway Recruitment 2022 में अप्रेंटिस के पद के संबंध आयी हैं भर्तियाँ, 24 मई तक आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
South East Central Railway Recruitment 2022 | दक्षिण पूर्ण मध्य रेलवे (SECR) ने अप्रेंटिस के पद के संबंध में आयी हैं। भर्तियाँ जो लोग इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो लोग apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दे कि आवेदन की अंतिम तारीख 24 मई 2022 से होगी।
South East Central Railway Recruitment 2022 details-
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) द्वारा अपरेंटिस के पदो के संबंध में नोटिस जारी की गयी हैं। इस पोस्ट के लिए 1033 रिक्तियाँ आयी हैं।
- डीआरएम कार्यालय, रायपुर मंडल- 69
- वैगन रैपाई शॉप, रायपुर- 337
इन पदो पर वही लोग आवेदन कर सकते हैं, जिन लोगो ने आईटीआई (IIT) किया हैं उन क्षेत्रो में जिन क्षेत्रों रेलवे द्वारा वैकेंसी जारी की गयी हैं। जो लोग इस पद पर आवेदन करना चाहते हैं, वो लोग 24 मई 2022 से पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। क्योकि 24 मई आवेदन की अंतिम तारीख हैं। इस पद पर आवेदन के लिए आपको दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की वेबसाइट @apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
देर ना करे जल्द ही करे इन पदो पर आवेदन ये आईआईटी के स्टूडेंट के लिए काफी अच्छा मौका हैं। जिन स्टूडेंट ने रेलवे से संबंधित फिल्ड में आईटीआई किया हैं। वो लोग आवेदन कर सकते हैं।
DRM Office, Raipur Division-
- फिटर थ्योरी
- वेल्डर
- मशीनिस्ट थ्योरी
- इलेक्ट्रीशियन
- डीजल मैकेनिक
- मसिनिस्ट
- स्टैनोग्राफर (हिन्दी, इंग्शिल )
- रेफिरीजेटर एंड एयर कंडीशनर
- ऑटो इलेक्ट्रीकल एंड इलेक्ट्रानिक्स
- कम्प्यूटर
- हेल्थ एंड सेनेट्ररी इंस्पेक्टर
2- Wagon Repair Shop Raipur-
- फीटर
- वेल्डर
- मशीनिस्ट
- टर्नर
- इलेक्ट्रीशियन
- कम्प्यूटर
- स्टैनोग्राफर (हिंदी)
इन पदो पर आवेदन के लिए अगर Age limit की बात करे तो जिन लोगो कि उम्र 15 साल से ज्यादा और 24 साल से कम हैं 1-07-2022 तक वो लोग इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
- General- 01-07-2022 से 01-07-2007
- SC- 01-07-1993 से 01-07-2007
- OBC- 01-07-1995 से 01-07-2007
- PWD/ Ex-servicemen- 01-07-1998 से 01-07-2007
जाईये और जाकर जल्द ही इन पदो के लिए आवेदन करे @apprenticeshipindia.gov.in पर