NEET 2021; सुप्रीम कोर्ट नीट 2021 की विशेष काउंसलिंग पर सुनवाई के लिए हुई तैयार
NEET 2021 Counseling Latest News-
बहुत दिनो से अभ्यार्थियों द्वारा लगातार नीट 2021 में रिक्त मेडिकल सींटो को भरने के लिए कोर्ट में सुनवाई की मांग की जा रही थी। जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गयी थी। तथा इस मामले में सुप्रीम कोर्ट आज यानि सोमवार को नीट 2021 में अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) के तहत रिक्त मेडिकल सीटों को भरने के लिए 'स्पेशल स्ट्रे राउंड' काउंसलिंग की मांग करने वाली याचिका पर विचार करने के लिए तैयार हो गया हैं।
इस मामले में न्यायमूर्ति एम आर शाह और न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस की अवकाश पीठ ने उम्मीदवारों की ओर से आये वकील को याचिका की एक प्रति चिकित्सा परामर्श समिति (एमसीसी), राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड और केंद्र को देने को कहा हैं।
तथा पीठ ने कहा कि, याचिका की अग्रिम प्रति सुश्री ऐश्वर्या भाटी, अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल को दे दी जाए, जिन्हें इस मामले में निर्देश मिल सकता है। इसके अलावा याचिकाकर्ता याचिका की एक अग्रिम प्रति केंद्रीय एजेंसी को भी दे सकता है। इस मामले में सुनवाई आज ना होकर कल यानि 8 जून को होगी।
इससे पहले सुप्रीम सुनवाई करने से कर चुका हैं इंकार-
NEET-BDS 2021 परीक्षा के अनुसार बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल को घटाने की मांग 17 मई 2022 को की गयी थी। इस याचिका पर सुनवाई करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने इंकार कर दिया था। इस मामले में कोर्ट ने इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय को भारतीय दंत चिकित्सा परिषद द्वारा अनुशंसित कट-ऑफ प्रतिशत को कम करने पर विचार करने का निर्देश जारी किया था। लेकिन केंद्र सरकार अपनी ही बात पर अड़ी रही और उसने कहा कि इसे कम करने की आवश्यता नहीं हैं।
ये याचिका इसलिए दर्ज की गयी थी। क्योकि याचिकर्ता का कहना था, कि बीडीएस की सीटे रिक्त हैं। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करने के लिए इंकार कर दिया था।
तो वहीं केन्द्र ने बताया था कि NEET-UG 2022-23 की काउंसलिंग 17 जुलाई से शुरू होनी हैं।