Monkeypox को लेकर शिक्षा विभाग ने स्कूलो के लिए जारी की एडवाइजरी
Monkeypox Guidlines: मंकीपॉक्स का खतरा बढ़ता जा रहा हैं, यही वजह हैं, कि WHO ने भी इसे वैश्विक आपदा घोषित कर दिया हैं। जिसके चलते हर एक देश इस बीमारी को गंभीरता से ले रहा हैं। इसके चलते हुए शिक्षा विभाग ने चंडीगण शहर के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के प्रिसिपल को एडवाइजरी जारी की हैं। डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन हरसुहिदरपाल सिंह बराड़ ने बताया कि पीजीआइ चंडीगढ़ की डाक्टर गुरसिमरन को नोडल आफिसर नियुक्त किया गया है।
मंकीपॉक्स के खतरे को देखते हुए सभी स्कूलो के प्रिसिपल को हेल्पलाइन जारी की गयी हैं। जिसके तहत किसी भी बच्चे में यदि मंकीपॉक्स के लक्षण दिखाई दे तो नोडल ऑफिसर को सूचित करे। बच्चे का सैंपल लेकर रिपोर्ट तैयार करेगा। मंकीपाक्स के डर से चंडीगण के छह प्राइवेट स्कूल क्लास बंद कर चुके हैं। यदि स्कूल की सुरक्षा को नजर में रखते हुए स्कूल ऑफलाइन पढ़ाई बंद कर रहे हैं। तो विभाग को उससे किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
Monkeypox Symptoms (मंकीपॉक्स के लक्षण)-
Monkeypox Symptoms in Hindi: डब्ल्यूएचओ के अनुसार- मंकीपॉक्स के कारण रैशेज, बुखार, मांसपेशियों में दर्द, कमर दर्द, एनर्जी में कमी जैसे लक्षण (common symptoms of monkeypox virus) दिखते है। यह लक्षण किसी अन्य बीमारी के कारण भी दिख सकते हैं। जरूरी नहीं हैं, कि ये लक्षण मंकीपॉक्स के कारण ही दिखे। मंकीपॉक्स का सबसे खतरनाक या विशेष लक्षण लिम्फ नोड्स में सूजन आना है। लिंफ नोड्स आपके गले के दोनों ओर मौजूद रहता हैं। मंकीपॉक्स के अन्य लक्षणो में चेहरे, हथेलियों, तलवों, आंखों, मुंह, गले, जांघ और जननांग आदि पर दाने-रैशेज-छाले होना भी शामिल हैं।