NCRET में अब कक्षा 1 से लेकर 3 तक नये रूप में जारी किया जायेगा बच्चो का रिपोर्ट कार्ड
NCRET द्वारा अब कक्षा एक से लेकर तीन तक के बच्चो का अलग तरीके से जारी किया जायेगा रिपोर्ट, जो साल में चार बार होगा अपडेट
NCERT ( एनसीआरईटी) द्वारा एक से लेकर तीसरी कक्षा तक के बच्चो के लिए अब नये तरीके की प्रोग्रेस रिपोर्ट कार्ड तैयार की गयी हैं। इस रिपोर्ट कार्ड को इस सत्र से ही लागू किया जायेगा। इसमें कुछ 6 पेज होगे।
NCRET New Report Card-
एनसीआरईटी ने कक्षा एक से लेकर तीसरी कक्षा तक के प्रोग्रेस रिपोर्ट कार्ड की डिजाइन में बदलवा कर दिया हैं। अब ये पहले की तुलना में और अच्छी तरह से तैयार किया गया हैं। अब ये पूरी तरह से रंगीन बनाया गया हैं। जिसमें कुल छह पृष्ट रखे गये हैं। पहले पृष्ट में बच्चो के नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि, वजन, पसंदीदा खाना, खेल व आदि चीजे बच्चो के द्वारा भराया जायेगा।
इस रिपोर्ड कार्ड में इस बात का भी ध्यान दिया जायेगा, कि बच्चो में कितनी प्रगति हुई हैं। यही कारण हैं, कि इस रिपोर्ट कार्ड को साल में चार बार अपडेट किया जायेगा। पहले सत्र में अप्रैल माह से लेकर जून माह तक, दूसरे सत्र में जुलाई माह से लेकर सितंबर तक, तीसरे सत्र में अक्टूबर से लेकर दिसंबर और चौथे सत्र में जनवरी से लेकर मार्च तक इसी क्रम में हर साल कक्षा एक से लेकर तीन तक के बच्चो का रिपोर्ट कार्ड साल में चार बार अपडेट कराया जायेगा।
इस रिपोर्ट कार्ड को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, एनसीईआरटी द्वारा नये रूप में डिजाइन किया गया हैं। इस रिपोर्ट कार्ड में हर सत्र में बच्चो को स्वंय छह जानकारियाँ भरनी होगी। तथा छात्रो कि 75 प्रतिशत उपस्थिति भी अनिवार्य होगी। यदि छात्रो की 75 प्रतिशत उपस्थिति नहीं हुई तो शिक्षको को हर महीने उनकी अनुपस्थिति का कारण बताना होगा।
एनसीईआरटी द्वारा रिपोर्ट कार्ड को इसलिए नये रूप में डिजाइन किया गया हैं, ताकि हर साल बच्चो की शैक्षणिक प्रगति की जाँच की जा सके। इस अनुसार उनकी कमियो का पता चल जायेगा। जिसकी वजह से आसानी से सुधार किया जा सकेगा।