Knowledge: पत्नी ने मजदूरी करके पढ़ाया, पति ने कमर्शियल ऑफिसर बनकर की दूसरी शादी
Tags:

Knowledge : जबसे ज्योति मौर्या का केस सामने आया हैं। तबसे आए दिन कोई ना कोई ऐसी न्यूज सामने आ ही जा रही हैं। इसी में इस बार ये वाकिया किसी आदमी के साथ नहीं बल्कि औरत के साथ हुआ हैं। बता दे कि एमपी के देवास जिले में एक पत्नीने मेहनत-मजदूरी करके पति को पढ़ाया हैं। और कामयाब होने के बाद उस आदमी ने दूसरी शादी कर ली हैं।
इस मामले में पति का नाम कमरू व पत्नी का नाम ममता हैं। ममता की पहली शादी किसी और से 16 वर्ष पहले हुई थी। लेकिन पहले पति का शादी के ढ़ाई साल बाद निधन हो गया था। पहले पति से एक बेटा भी था। लेकिन 15 साल का होने के बाद बेटे की मृत्यु हो गई थी। कमरू ससुराल की तरफ से ही उनका रिश्तेदार हैं।
ममता ने बताया कि अगस्त 2021 में कोर्ट में केस दायर किया। सुनवाई के दौरान पति ने कोर्ट में स्वीकार किया कि ममता उसकी पत्नी हैं। और ये भी कहा कि साथ रखेगा व जब नहीं रखेगा तो 12 हजार रूपए महीना खर्चा देगा। ममता अपने लिए न्याय की मांग कर रही हैं।