Black Friday: ब्लैक फ्राइडे संयुक्त राज्य अमेरिका में थैक्सगिविंग डे के एक दिन बाद में जोकि नवंबर का चौथा गुरूवार होता हैं उस दिन अक्सर क्रिसमस की खरीदारी के मौसम की शुरूआत हो जाती हैं। ब्लैक फ्राइडे पर कई खुदरा विक्रेता महत्वपूर्ण छूट व प्रचार प्रदान करते हैं व यह वर्ष के सबसे व्यस्त खरीदारी दिनों में से एक बन गया हैं। इस साल ब्लैक फ्राइडे 24 नवंबर यानि आज मनाया जाएगा। बता दे कि ब्लैक फ्राइडे की शुरूआत संयुक्त राज्य अमेरिका में हुई थी।

ब्लैक फ्राइडे क्या होता हैं-

बता दे कि ब्लैक फ्राइडे अमेरिका में थैंक्सगिविंग डे के एक दिन बाद मानया जाता हैं। अब इसे दुनिया भर में मनाया जाने लगा हैं। इस दिन दुकानें बहुत जल्द ही खुलती हैं। कभी-कभी तो रात के बीच या थैक्सगिविंग के दिन से ही दुकानें ओपेन रहने लगती हैं। ब्लैक फ्राइडे के नाम पर कई मिथक हैं। कुछ लोगों के मानने के अनुसार, इस दिन का नाम इसलिए प्रसिद्ध हैं क्योकि रिटेल दुकानदारों को इस दिन बहुत अच्छी बिक्री मिलती हैं व उन्हें कुछ नुकसानों का सामना नहीं करना पड़ता हैं। दूसरी बात तो यह हैं इस नाम का संबंध फिलाडेल्फिया पुलिस से हैं।

ब्लैक फ्राइडे हिस्ट्रीृ-

ब्लैक फ्राइडे मनाने के पीछे की कहानी काफी यूनिक हैं। 1950 के दशक में फिलाडेल्फिया में पुलिस ने थैंक्सगिविंग के बाद इस दिन की अराजकता को बयान करने के लिए ब्लैक फ्राइडे शब्द का इस्तेमाल किया था। उस समय सैकड़ो पर्यटक फुटबॉल मैच देखने के लिए शहर में आते थे। जिससे पुलिस को कई समस्याएं होती थी। उस समय शहर के कई रिटेलर्स ने भी अपने स्टोर के बाहर लंबी कतारे देखी थी। जिससे इस शब्द का प्रयोग हुआ था। साल 1961 में कई व्यापारियों ने इसे बिग फ्राइडे का नाम देने का प्रयास किया था। लेकिन ऐसा कभी हो नहीं सका, साल 1985 में पूरे अमेरिका में ब्लैक फ्राइडे बहुत लोकप्रिय हो गया था। 2013 के बाद से ब्लैक फ्राइडे को दुनिया भर में मनाया जाने लगा।