Train Ticket को लेकर सरकार ने किया ये बड़ा बदलाव, टिकट खो जाने पर फ्री यात्रा
Train Ticket को लेकर यात्रियों के लिए एक खुशखबरी हैं, यदि अब आपका ट्रेन का टिकट खो गया या आप इसे घर पर भूल गए तो काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता हैं। लेकिन अब रेलवे ने एक नया नियम लागू किया गया हैं, जिसके तहत अब रलेवे की टिकट खो जाने पर यात्रियों को परेशान होने की जरूरत नहीं हैं यदि आपका टिकट खो गया हैं या भूल गए हैं तो आप अपने साथ हमेशा काउंटर टिकट को लेकर चले,जिससे कि इस तरह की स्थिति में परेशान होने की जरूरत ना पड़े।
टिकट खो जाए तो क्या करे-
यदि आपका टिकट खो जाए या आप अपना टिकट घर पर भूल जाए तो आपको बता दे कि IRCTC App में कोच व बर्थ वाला मैसेज होता है। इसके अलावा आपको फोन नंबर और मेल पर भी इसकी जानकारी होती है, जिसे आप टीटीई को दिखा सकते हैं। इसके अलावा आप ऑफलाइन विंडो टिकट लेकर भी सफर कर सकते हैं।
रेलवे की माने तो भारतीय रेल नियमों में काउंटर टिकट को साथ लेकर चलना इसलिए जरूरी होता है क्योकि उसको ट्रेन छूटने के आधा घंटे बाद भी कैंसिल करवाया जा सकता है। आजकल तो ऑनलाइन का जमाना आ गया हैं, अब ऑफलाइन से ज्यादातर लोग ऑनलाइन टिकट बुक करा रहे हैं। जिसके जरिए अब टिकट लोगो के मेल पर आ जाता हैं और वो मेल दिखाकर आसानी से सफर कर सकते हैं।