जानिए कैस हुई यूके पीएम ऋषि सुनक व उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति की मुलाकत
Rishi Sunak & Akshata Murthy Love Story: जानिए कैस बने यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक व भारत में इंफोसिस के सह-संस्थापक एन. आर. नारायणमूर्ति के दमाद, नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता और सुनक की पहली मुलाकात अमेरिका में हुई थी। ऋषि सुनक ने अपनी व अक्षिता की लव स्टोरी एक बार मीडिया में साझा की थी।
12 मई 1980 को ब्रिटेन के साउथम्पैटन में जन्मे ऋषि सुनक यॉर्कशायर से सांसद हैं। इनके दादा-दादी पंजाब से रहे हैं. पिता यशवीर सुनक का जन्म केन्या में और माता ऊषा सुनक तंजानिया की हैं। ऋषि सुनक व अक्षिता की दो बेटिया हैं। पीएम पद के लिए चुने जाने के बाद उनके ससुर और इंफोसिस के सह-संस्थापक एन. आर. नारायणमूर्ति का कहना है, हमे उन पर गर्व है।
ऋषि सुनक ने बताया कि उनकी और अक्षता की पहली मुलाकात स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में हुई थी। दोनों ही वहां से एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे। तो वहीं दोनो के स्वभाव में काफी ज्यादा अंतर हैं। मैं जितना ज्यादा व्यवस्थित था, अक्षता उतना ही अधिक सहज थीं। दोनो के बीच काफी अच्छी बॉडिंग थी। और ये लव-स्टोरी में बदल गयी। दोनो ने कॉलेज के समय ही शादी करने का फैसला ले लिया था। सुनक ने स्कॉलरशिप हासिल की थी और अक्षता ऐसी स्टूडेंट रही हैं, जिसे फैशन से बहुत प्यार था।
ऋषि जब नारायण मूर्ति से मिले तब नारायण मूर्ति ने अपनी बेटी से कहा था कि जब मैं पहली बार सुनक से मिला तो उन्हें वैसा ही पाया जैसा तुमने बताया. ब्रिलिएंट, हैंडसम और ईमानदार. मैं समझ गया कि उन्होंने तुम्हारा दिल क्यों जीता? इसके लिए उन्होने अक्षिता को पत्र लिखा था। उस पत्र का जिक्र सुधा मेनन की क़िताब 'लिगेसी : लेटर्स फ्रॉम एमिनेंट पैरंट्स टू देयर डॉटर्स' का हिस्सा रहा है। अक्षिता के पिता को पहली ही मुलाकात में ऋषि पंसद आ गए थे।