UP BED Counselling 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीएड (BED) की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रो के लिए ये एक खुशखबरी हो सकती हैं क्योकि बीएड परीक्षा में सफल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए अब जल्द ही काउंसलिंग प्रक्रिया का शेड्यूल जारी करने जा रहा हैं। इसकी परीक्षाऐं 6 जुलाई 2022 को आयोजित करायी गयी थी। तथा इसके रिजल्ट 5 अगस्त 2022 को आया था। यूपी बीएड के काउंसलिंग की जानकारी इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इसलिए पासऑउट किए हुए अभ्यार्थी समय-समय पर चेक करते रहे।

BED Counselling Date-

यूपी बीएड काउंसलिंग (UP BED Counselling) का पूरा शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट mjpru.ac.in और upbed2022.in पर जारी किया जाएगा। यूपी बीएड काउंसलिंग शेड्यूल जारी होने के बाद इसका डायरेक्ट लिंक यहां भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा। वैसे तो अभी तक यूपी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर काउंसलिंग से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की गयी हैं। लेकिन आसार लगाए जा रहे हैं, कि जल्द ही वेबसाइट पर काउंसलिंग से संबंधित जानकारी साझा की जाएगी। जहाँ तक इसी हफ्ते शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। पूरी प्रक्रिया महात्मा ज्योति बाई फुले विश्वविद्यालय एमजेपीआरयू बरेली द्वारा की जाएगी। यूपी बोर्ड काउंसलिंग से जुड़े अपडेट पाने के लिए परीक्षा में पास हुए अभ्यार्थी वेबसाइट पर जाकर अपडेट चेक करते रहे।

UP BED Cut Off 2022-

UP BED संभावित कट-ऑफ लिस्ट 2022:

  • सामान्य – 400 में से 341-351
  • ओबीसी – 400 में से 331-340
  • एससी – 400 में से 201-215
  • एसटी 400 में से 200-212

जरूरी नहीं की यूपी बोर्ड का कट ऑफ इतना ही जाए ये केवल संभावित कट ऑफ हैं, इससे ज्यादा भी कट ऑफ जा सकता हैं।