UP B.Ed. Counselling 2022: यूपी बीएड काउंसिलिंग प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया गया हैं। उम्मीदवार यूपी बीएड काउंसलिंग का शेड्यूल उनकी ऑफिशियल वेबसाइट mjpru.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली की ओर से यूपी बीएड का शेड्यूल जारी किया गया हैं। यूपी बीएड काउंसलिंग प्रक्रिया चार चरणों में आयोजित की जाएगी। यूपी बीएड के एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 6 जुलाई 2022 को 1400 केन्द्रो पर आयोजित कराया गया था।

जानिए किन-किन तारीखो को होगी कांउसलिंग-

नोटिफिकेशन के अनुसार यूपी बीएड काउंसलिंग प्रक्रिया चार चरणों में आयोजित की जाएगी । पहले राउंड की काउंसलिंग कल यानी 30 सितंबर से शुरू की जाएगी, जो 13 अक्टूबर 2022 तक चलेगी। इसके बाद दूसरे राउंड की कांउसलिंग 9 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक चलेगी। तो वही राउंड 3 की काउंसलिंग प्रक्रिया 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक चलेगी। और आखिर में राउंड 4 की काउंसिलिंग प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू होगी, जो 31 अक्टूबर तक होगी।

पूल और डायरेक्ट काउंसलिंग की तारीख-

बीएड के चारो राउंड की काउंसलिंग हो जाने के बाद पूल और डायरेक्ट काउंसलिंग शुरू होगी। ये पूरी प्रक्रिया 7 नवंबर से 15 नवंबर तक आयोजित की जाएगी. वहीं, इसके बाद डायरेक्ट काउंसलिंग प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा, जो 21 नवंबर से 25 नवंबर तक जारी रहेगी।

कैसे करे UP B.Ed. Counselling 2022 चेक-

उम्मीदवार UP B.Ed. Counselling 2022 चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mjpru.ac.in पर जाए।
  • होम पेज ओपन हो जाने के बाद UP B.Ed Counselling Schedule के लिंक पर जाए।
  • इसके बाद आपके स्क्रीन यूपी बीएड काउंसलिंग के शेड्यूल का पीडीएफ आ जाएगा।
  • अब इसे डाउनलोड करके रख ले।