UP Board 12th Physics Model Paper 2023: यूपी बोर्ड फिजिक्स का पेपर हुआ जारी, देखे

UP Board 12th Physics Model Paper 2023: यूपी बोर्ड 12वीं कक्षा के लिए भौतिकी विषय का मॉडल पेपर जारी कर दिया गया हैं। जो छात्र इस साल 12वीं परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। उनके लिए ये मॉडल पेपर काफी कार्यगर साबित हो सकता हैं।
कक्षा- 12 भौतिक विषय
खण्ड अ
1-(क) विभव प्रवणता राशि है –
1)सदिश राशि
2)अदिश राशि
3)टेन्सर राशि
4)उपरोक्त सभी
2-विशिष्ट चालकता का मात्रक है –
1)ओम मीटर
2)ओम मीटर
3)ओम -मीटर
4)ओम मीटर
3-L/R विमीय सूत्र है –
1)[T]
2)[T-1]
3)[TA-1]
4)[AT1 ]
4)600 NM तरंगदैधर्य का एक वर्णीय प्रकाश निर्यात से 1.5 अपर्वतनांक वाले
माध्यम में प्रवेश करता है माध्यम में इसका तरंगदैधर्य
1) 400 nm
2) 450 nm
3) 600 nm
4) 900 nm
5)आधुनिक मतअनुसार प्रकाश केआई प्रकृति है –
1)केवल तरंग प्रकृति
2)केवल कण प्रकृति
3)कण एवं तरंग प्रकृति दोनों
4)इनमें से कोई नहीं
6)अर्द्ध चालको में वैद्युत चालन होता है –
1)कोटरों द्वारा
2)कोटरों व इलेक्ट्रोनों द्वारा
3)इलेक्ट्रोनों द्वारा
4)इनमें से कोई नहीं
खंड -ब
अ) गतिशील आवेश से कौन – कौन से क्षेत्र उत्पन्न होते है –
ब ) (u.e.)-1/2 क्या प्रदर्शित करता है ?इसका मात्रक भी लिखें.
ग )लारेन्स बल किसे कहते है ?
घ)उस माध्यम का अपर्वतनांक ज्ञात कीजिये जिसके के लिए ध्रुवण कोण 60 ॰ हो.
ड़)nवी कक्षा में घूमते हुए इलेक्ट्रॉन का कोणीय संवेग कितना होगा.
च)लेसर का पूरा नाम लिखिए ?
खंड -स
क )वैद्यत द्विध्रुव आघूर्ण की परिभाषा लिखिए. इलेक्ट्रॉन व प्रोटान के बीच की दूरी 0.53 A॰
है, इस निकाय का वैद्यत द्विध्रुव आघूर्ण ज्ञात कीजिये.
ख) S.I पद्धति में L/R का मात्रक एवं विमा क्या है ?
ग ) एक रेडियो एक्टिव पदार्थ की अर्द्ध आयु 60 वर्ष है तो इसका क्षय नियतांग ज्ञात कीजिये.
घ )AND गेट की सत्यता सारणी प्रतीक चिन्ह देखाइए.
अथवा
OR गेट की सत्यता सारणी प्रतीक चिन्ह देखाइए.
खंड -द
क) धातु के किसी तार की लंबाई खींच कर दो गुनी कर दी जाती है. तार का नया
प्रतिरोध कितना गुना हो जाएगा ?
ख ) अपवाह वेग परिभाषित कीजिये, मुक्त इलेक्ट्रोनों के लिए अपवाह वेग तथा विध्युत धारा
में सम्बंध स्थापित कीजिये.
ग )किसी धारावाही वृत्ताकार कुण्डली के केन्द्र पर उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता
का व्यंजक प्राप्त कीजिए.
घ) हाइड्रोजन परमाणु में इलेक्ट्रॉन नाभिक के चारों ओर 0.53 A॰ त्रिज्या की कक्षा में
6.8×10/15 चक्कर प्रति सेकेण्ड लगाता है, इसका तुल्य चुम्बकीय आघूर्ण ज्ञात
कीजिए.
ड) विस्थापन धारा क्या है? इसकी आवश्यकता क्यों महसूस की गयी? इसका मात्रक
लिखिए.
क) कांच एवं हीरे के अपर्वतक्रमश: 1.50 व 2.40 हैं. हीरे के सापेक्ष काँच का अपर्वतनांक
ज्ञात कीजिये.
ख )वर्ण विक्षेपण क्षमता से क्या तात्पर्य है ? इसका सूत्र अपर्वतनांक के पदो में लिखिए.
ग ) आइन्स्टाइन का प्रकाश विधयुत समी. का निगमन कीजिये ?