UP Board Class 12th Result 2022 live; उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट (UP Board Result) जारी हो गया हैं। इस परीक्षा में कुल 88.18 फीसदी छात्र पास हुए हैं। 10वीं की परीक्षा में टॉपर लिस्ट में सबसे ज्यादा लड़कियों के नाम शामिल हैं 10वीं के एग्जाम में 91.69 फीसदी छात्राएं पास हुईं हैं,तो वहीं 85.25 फीसदी छात्र पास हुए हैं।12वीं की परीक्षा में कुल 85.33 फीसदी छात्र पास हुए. इसमें 90.15 फीसदी छात्राएं और 81.21 फीसदी छात्र पास हुए हैं। इस बार बारवीं में भी छात्राओं ने बाजी मारी हैं।

UP Board 12th Toppers List-

12वीं की परीक्षा में फतेहपुर की दिव्यांशी ने 95.4 फ़ीसदी अंको के साथ टॉप किया हैं। तो वहीं प्रयागराज की अंशिका यादव 95 प्रतिशत यादव के साथ दूसरे स्थान पर जगह बनायी हैं।बाराबंकी के योगेश प्रत्यय सिंह 95 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहे है। तथा फतेहपुर के बालकृष्ण, प्रयागराज के जिया मिश्रा और कानपुर के प्रखर पाठक 94 प्रतिशत ये सभी अभ्यार्थी तीसरे स्थान पर रहे हैं।