UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षाऐं 22 फरवरी से शुरू होंगी व 9 मार्च को समाप्त हो जाएंगी। इस बार परीक्षा में 55 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे। सभी केंद्रों की सीसीटीवी कैमरे से मॉनिटरिंग की जाएगी। नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए इस बार पिछली बार से अधिक सुरक्षा व्यवस्था परीक्षा केंद्रों पर रहेगी। एग्जाम सेंटर के हर एक चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेंगी।

10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का आयोजन राज्य भर में निर्धारित किए गए 8265 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने एग्जाम सेंटर की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू की जाएगी। चलिए हम आपको बताते है कि कितना सुरक्षा का घेरा परीक्षा केंद्रों पर रहेगा।

यूपी बोर्ड सेंटर पर सख्त निगरानी-

केंद्रों के बाद पुलिस पेट्रोलिंग करेगी। संबंधित थाने के सीओ व एचएचओ सेंटर के बाहर गश्त करेंगे। इसके साथ ही जिस स्कूल में केंद्र बनाए गए है। वहाँ के आसपास की सभी फोटो कॉपी की दुकानों की भी बंद कराया जाएगा। इतना ही नहीं इस पर परीक्षार्थियों की सेंटर पर फेस रीडिंग भी की जाएगी व उसके बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।

बता दे कि परीक्षा केंद्रों की यूपी बोर्ड ने संवेदनशील व अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा है। उनकी निगरानी लोकल लोकल इंटेलिजेंस यूनिट यानि की एलआईयू करेगी। तो वहीं स्ट्रांग रूम की निगरानी सशस्त्र बल करेंगे। जैसे कि पेपर लीक की घटनाओं को रोका जा सकें व नकल विहीन परीक्षा संपन्न हो सकें। तो वहीं इस पर कक्ष निरीक्षकों के लिए बार कोड की व्यवस्था की जा रही है।

यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों के बाहर सभी परीक्षार्थियों की फेस रीडिंग की जाएगी व फिर आधार कार्ड चेक किया जाएगा। सभी में फोटो मिलाने के बाद ही परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एडमिड कार्ड के साथ आधार कार्ड ले जाना आवश्यक है।