UP Board Model Paper 2023: यूपी बोर्ड कक्षा 10 विज्ञान का मॉडल पेपर

UP Board Model Paper 2023 Class 10th: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं के बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रो के लिए ये मॉडल पेपर काफी ज्यादा मद्दगार साबित हो सकता हैं। यूपी बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षाओं का आयोजन 16 फरवरी 2023 से शुरू होने वाला हैं। जो छात्र यूपी बोर्ड में अच्छे नंबर लाना चाहते हैं वो इन मॉडल पेपर को अवश्य सॉल्व करे।
खंड 'अ'
बहुविकल्पीय प्रश्न
प्र -1 जब प्रकाश नेत्र में प्रवेश करता है तो अधिकांश अपवर्तन कहां जाता है।
1)क्रिस्टलीय लेंस पर
2 )स्वच्छ मंडल पर
3)परितालिका पर
4 )पुतली पर
प्र-2 निम्नलिखित में से कौन वोल्टता निरूपित करता है ;
1)किया गया कार्य /विद्युतधारा x समय
2)किया गया कार्य x आवेश
3)किया गया कार्य x समय /विद्युतधारा
4 )किया गया कार्य x आवेश x समय
प्र-3 निम्नलिखित में से किस स्थिति में कोई अवतल दर्पण वस्तु (बिंब ) से बड़ा वास्तविक प्रतिबिंब बना सकता है।
1 )जब वस्तु (बिंब )दर्पण की वक्रता केंद्र पर हो
2 )जब वस्तु (बिंब )दर्पण के ध्रुव और फोकस के बीच हो
3 )जब वस्तु (बिंब )दर्पण के फोकस और वक्रता केंद्र के बीच हो
4 )जब वस्तु (बिंब )दर्पण की वक्रता त्रिज्या से अधिक दूरी पर हो
प्र -4 पांच प्रतिरोधकों जिनमें प्रत्येक का प्रतिरोध 1/5 ओम है ,उसका उपयोग करके कितना निम्नतम प्रतिरोध बनाया जा सकता है |
1)1/5 ओम
2) 1/25 ओम
3)1/10 ओम
4)25 ओम
खण्ड 'ब'
प्र – 5 एक मिश्रातु (मिश्रधातु ) है –
1)एक तत्व
2)एक यौगिक
3)एक समांगी मिश्रण
4 )एक विषमांगी मिश्रण
प्र-6 निम्नलिखित में से असंतृप्त हाइड्रोकार्बन को पहचानिए ;
CH3 - CH2 - CH2 - CH3 (a) CH3 - CH3 = CH - CH3 (b) CH3 - CH = CH - CH3 (c) CH3 - CH3 CH3 (d) CH3 - C = CH2 CH3
() a b () b d () c d () b c
प्र-7 स्पष्ट दृष्टि की न्यूनत दूरी होती हैं।
1) 25 सेमी पर
2) 50 सेमी पर
3)150 सेमी पर
4) अन्नत पर
प्र -8 ठोस कैल्सियम आक्साइड जल के साथ तीव्रता से अभिक्रिया कर कैल्सियम हाइड्रोआक्साइड बनाता है तथा साथ में ऊष्मा उत्त्पन्न होती है. इस प्रक्रिया को चूने का बुझाना कहते है. कैल्सियम हाइड्रोआक्साइड जल में घुल कर इसका विलियन बनाता है जिसे जूने का पनि कहते है. निम्नलिखित में से कौन सा कथन चूने के बुझाने तथा इसके विलियन बनने के लिए सत्य है ?
1 )यह एक ऊष्मशोषी अभिक्रिया है
2 )यह एक ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया है
3 )परिणामी विलियन की ph सात से अधिक होगी 4
4)परिणामी विलियन की ph सात से कम होगी
खण्ड 'ग'
प्रश्न -8) अवतल दर्पण के मुख्य फोकस की परिभाषा लिखिए?
प्रश्न-9) स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी कितनी होती व इसको किससे मापते हैं?
प्रश्न-10) किसी अंतरिक्ष यात्री को आकाश नीले की जगह काला क्यो दिखाई देता हैं?