UP Board Exam 2024 : यूपी बोर्ड 10वीं व12वीं की परीक्षा कब होगी, जानिए
UP Board 10th & 12th Exam 2024: यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन कब होगा, इसकी जानकारी डेटशीट जारी होने के बाद..

UP Board Exam 2024 Datesheet: यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले छात्रों को टाइम टेबल का बेसब्री से इंतजार है.उम्मीदवार टाइम टेबल UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu. in पर जारी किया जाएगा. 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा 2024 में 55 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे.
माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की ओर से बोर्ड परीक्षा 2024 का आयोजन राज्य भर में कुल 7,864 केंद्रों पर किया जाएगा. 2023 में बोर्ड एग्जाम 8,753 केंद्रों पर संपन्न हुआ था.
यूपी बोर्ड 2024 परीक्षा का टाइम टेबल-
10 दिसंबर तक UPMSP परीक्षा केंद्रों की फाइनल लिस्ट जारी करेगा.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 10वीं और 12वीं के यूपी बोर्ड 2024 परीक्षा का टाइम टेबल दिसंबर 2023 में जारी किया जा सकता है.
10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 29,47,324 और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 25,60,882 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है.बता दे की यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट प्री बोर्ड परीक्षा का भी शेड्यूल जारी कर दिया है.
प्री बोर्ड की परीक्षाएं स्कूल स्तर पर ही 13 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक आयोजित की जाएंगी. 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा दो चरणों में होंगी. पहला चरण 25 जनवरी से 1 फरवरी 2023 तक और दूसरे चरण 2 फरवरी से 9 फरवरी 2024 तक चलेगा.