UP Board ने 9वीं से 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के सिलेबस को लेकर लिया बड़ा फैसला
UP Board (यूपी बोर्ड) के कक्षा 10वीं व 12वीं के छात्रो का रिजल्ट जारी हो गया हैं और अब 2022-2023 सत्र की पढ़ाई शुरू हो गयी हैं। कोरोना महामारी की वजह से यूपी बोर्ड द्वारा 9वीं व 12वीं के छात्रो के सिलेबस में 30 प्रतिशत कटौती कर दी गयी थी। जिसकी वजह से एग्जाम में केवल 70 प्रतिशत सिलेबस ही आता हैं। इसी के चलते यूपी बोर्ड द्वारा 2022-2023 सत्र के छात्रो के लिए एग्जाम से पहले एक बड़ा फैसला लिया हैं। जिसके चलते करोड़ो की संख्या में छात्र प्रभावित होगें।
यूपी बोर्ड ने लगातार तीसरे साल 9वीं से 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए UP Board Syllabus में कटौती का फैसला बरकरार रखने का फैसला लिया हैं। इस साल भी यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स को 70 फीसदी सिलेबस ही पढ़ाया जाएगा। यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर 2022-23 अकेडमिक ईयर के लिए सिलेबस को अपलोड कर दिया गया हैं।
यूपी बोर्ड का कहना हैं कि कोरोना महामारी की वजह से छात्रो की मानसिक स्थिति पर बुरा प्रभाव ना पड़े। दो सालो बाद स्कूल खुलने पर उनकी मानसिक स्थिति सही बनी रहे और उनका विकास हो इसलिए 30 फीसदी सिलेबस में कटौती के फैसले को बरकार रखा गया हैं। बोर्ड एग्जाम के बाद दो महीने तक प्रैक्टिकल एग्जाम और इवैल्यूशन प्रोसेस चलता रहा हैं। जिसकी वजह से छात्रो की पढ़ाई प्रभावित हुई हैं।
9वी व 12वीं के एग्जाम नये पैटर्न पर होगे-
यूपी बोर्ड द्वारा इस साल से 9वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स का एग्जाम नए पैटर्न पर करवाने वाला है। यह पहली बार होगा जब अकेडमिक सेशन में पांच मासिक एग्जाम होंगे। इसमें तीन MCQ और दो एग्जाम डिस्क्रिप्टिव होंगे।