UP DElEd BTC 2022; उत्तर प्रदेश में डीएलएड 2022 में जून से आवेदन शुरू
UP DElEd BTC 2022; यूपी में डीएलएड बीटीसी 2022 के लिए आवेदन जून 2022 से स्वीकार किया जाने लगेगा। तथा जुलाई में काउंसिलिंग कर प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी शासन को अगले हफ्ते डीएलएड 2022 में प्रवेश के लिए प्रस्ताव भेजेगा।
UP DElEd BTC 2022 Details-
पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से डीएलएड में प्रेवश प्रक्रिया देर से शुरू हुई और खत्म भी देर से ही हुई। तथा 2020 में प्रवेश हुआ ही नहीं था। लेकिन इस बार जून माह से इसके आवेदन शुरू हो जायेगे और जुलाई में काउंसलिंग करके इसकी प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर दी जायेगी। इस बार प्रदेश में डीएलएड की सरकारी व निजी कॉलेजों में लगभग 2.30 लाख सीटें हैं। ये भी कारण हो सकता हैं कि देर तक आवेदन चले। लेकिन पिछले साल से पहले ही आवेदन स्वीकार कर लिए जायेगे। क्योकि पिछले साल सितम्बर माह तक प्रवेश प्रक्रिया चली थी।
दिन-प्रतिदिन डीएलएड का क्रेज घटता हुआ नजर आ रहा हैं। यही कारण हैं कि उत्तर प्रदेश के 7 से भी ज्यादा कॉलेजों ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी को पत्र सौंप कर विद्यार्थी आवंटित न करने का अनुरोध किया है। तथा ये कॉलेज डीएलएड की मान्यता खत्म करने की प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं। ऐसा कहा जा रहा हैं, कि ये संख्या और भी बढ़ सकती हैं।
डीएलएड में लोगो की रूचि कम होने का एक कारण ये भी हैं, कि वर्ष 2018 में राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने बीएड को भी प्राइमरी कक्षाओं (कक्षा एक से पांच) तक मान्य कर दिया। बीते पांच सालों में हुई 69000 और 68500 शिक्षक भर्ती में बीएड वालों ने भी प्रतिभाग किया और शिक्षक बने। जिसकी वजह से डीएलएड की सीटें खाली रह जा रही है। आपको बता दे कि डीएलएड की उपाधि केवल कक्षा आठ तक मान्य है। यानि डीएलएड किये हुए उम्मीदवार केवल कक्षा 8 तक के छात्रों को पढ़ा सकते हैं। तो वही बीएड करने वाले कक्षा एक से 12 तक पढ़ा सकते हैं। 2019 के सत्र में 69,515, 2018 में भी 76,929 और 2021 में 1.30 लाख सीटें खाली रह गईं थीं। जिसकी वजह से कॉलेज भी डीएलएड की मान्यता खत्म कर रहे हैं।