UPSSSC PET Exam 2023: उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक यूपीएसएसएससी पीईटी के अच्छे से आयोजन के लिए प्रशासन ने पूर्ण तैयारी कर ली हैं। इस एग्जाम में बड़ी संख्या में उम्मीदवार भाग लेते हैं। ऐसे में परीक्षा का सफल आयोजन एक ब़ड़ी जिम्मेदारी हैं। इसी क्रम में उम्मीदवारों की सुविधा को देखते हुए प्रशासन ने खास परीक्षा के लिए 100 अतिरिक्त बसें चलाई हैं। फैसला किया हैैं कि इससे उम्मीदवारों को अपने सेंटर्स तक पहुँचाने में आसानी होगी। प्राइमरी एलिजबिलिटा टेस्ट 2023 के लिए 100 रोडवेज की एक्स्ट्रा बसे चलाई जाएगी। ये बसे प्रयागराज से चलेंगी। ताकि उम्मीदवारों को सेंटर्स तक आने-जाने में समस्या ना हो।

यूपीएसएसएससी पीईटी के लिए न केवल बसें चलायी गई हैं बल्कि इनकी निगरानी और सुचारू प्रबंधन की भी व्यवस्था की गई है. सभी डिपो में असिस्टेंट रीजनल मैनेजर को नोडल ऑफिसर बना दिया गया है. इनकी जिम्मेदारी होगी कि सभी कुछ सुचारू रूप से चले और बस अड्डे पर भीड़ न होने पाए. जैसे ही बसें भरें उन्हें गंतव्य के लिए रवाना कर दिया जाए. इस प्रकार सभी व्यवस्था सुचारू रूप से पूरी हो इसका भरपूर ध्यान रखा जा रहा है.

यूपीएसएसएससी पीईटी के लिए न केवल बसें ही चलाई गई हैं। बल्कि इनकी निगरानी व सुचारू प्रबंधन की भी व्यवस्था की गई हैं। सभी डिपों में असिस्टेंट रीजनल मैनेजर को नोडल ऑफिसर बना दिया गया हैं। इनकी जिम्मेदारी होगी कि सभी कुछ सुचारू रूप से चले व बस अड्डे पर भीड़ ना होने पाए। जैसे ही बसें भरे उन्हें गंतव्य के लिए रवाना कर दिया जाएगा। इस प्रकार सभी व्यवस्था सुचारू रूप से पूरी हो इसका पूरा ध्यान दे।

रिपोर्ट्स कि माने तो इन 100 बसों के अलावा कुछ बसों को सुरक्षित रखा गया हैं व जरूरत पड़ने पर उन्हें भी चलाया जा सकता हैं। उम्मीदवारो की संख्या को देखते हुए अगर आवश्यकता पड़ी तो 50 और बसों को भी चलाया जा सकता हैं। बता दे कि इस बार यूपीएसएससी पीईटी परीक्षा में करीब 20 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया हैं। परीक्षा का आयोजन 28 व 29 अक्टूबर के दिन 35 जिलों में 1058 केंद्रों में किया जाएगा। इसके लिए यूपी के सरकारी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।