UPPSC PCS Pre Exam 2022; उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्री परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड जारी हो चुका हैं। तथा 12 जून 2022 को इसकी परीक्षा आयोग द्वारा ऑफलाइन आयोजित किया जाएगा। सोशल मीडिया पर कई दिनो से एक अपवाह फैली थी। जिसमें कहा जा रहा था, कि यूपीपीएससी पीसीएस प्रिलिंस 2022 की परीक्षा की तारीख बदल गयी हैं। लेकिन एडमिट कार्ड के आते ही इस अपवाह पर ब्रेक लग गयी हैं। यूपीपीएससी पीसीएस की परीक्षा दो शिफ्टों में सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

How to download UPPSC PCS Admit Card 2022-

जिन अभ्यार्थियो ने अपना एडमिट कार्ड अभी तक नहीं डाउनलोड किया हैं, वो अपना एडमिट कार्ड इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही इसका होमपेज ओपन हो जाएग।
  • इसके बाद यूपीपीसीएस के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • जहाँ पर आप अपना रजिशट्रेशन नंबर या बर्थ-डेट लिखकर सबमिट कर दे।
  • जिसके बाद आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • इसके बाद इसका प्रिंट आउट निकाल ले।

UPPSC PCS Prelims Exam 2022 के दौरान रखे इन चीजो का ध्यान-

जो भी अभ्यार्थी यूपीपीएससी पीसीएस प्रिलिम्स एग्जाम 2022 देने जा रहे हैं। वो प्रवेश पत्र में दिये गये दिशानिर्देश को पढ़ ले। परीक्षा केन्द्र जाने से पहले अभ्यार्थी अपने साथ अपना एक पहचान पत्र जैसे- आधार कार्ड, वोटर आईडी, पेन कार्ड या अन्य अपने साथ अवश्य ले जाए। इसके साथ ही अपनी फोटो भी ले जाए।

परीक्षा की अवधि के एक घंटे पहले ही छात्र परीक्षा केन्द्र पर पहुँच जाये। ओएमआर सीट भरते समय बॉल प्वाइंट पेन का प्रयोग करे। तथा कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए छात्र मास्क व ट्रासंपैरेेंट सेनिटाइजर अवश्य अपने साथ रख ले।

परीक्षा केन्द्र में किसी प्रकार की नकल सामग्री का प्रयोग ना करे। नहीं तो आपको परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा। इसके अलावा अपने साथ किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रानिक गैजेट ना ले जाए।