UPSC CDS II 2023 Final Result : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया हैं। जिन उम्मीदवारो ने सीडीएस 2 परीक्षा 2022 में भाग लिया था। वो इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैंं। इसके अलावा उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके रिजल्ट डाउनलोड कर ले।

इस परीक्षा में कुल 204 उम्मीदवारों ने आयोग की तरफ से सिंतबर 2022 में आयोजित यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा व रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित एसएसबी साक्षात्कार में सफलता प्राप्त की हैं। भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के 155वें (डीई) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित किया जा रहा हैं।

सीडीएस II 2022 के लिए अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए) के अंतिम परिणाम की घोषणा के बाद अनंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों के अंक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। किसी भी तरह की जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग के कार्यालय के गेट सी के पास सुविधा काउंटर से या तो व्यक्तिगत रूप से या फिर टेलीफोन नंबर 011- 23385271/011-23381125/011-23098543 पर 10.00 बजे से लेकर 17.00 बजे तक फोन से बात कर पता लगा सकते हैं।

इस प्रकार करे रिजल्ट डाउनलोड-

  • सबसे पहले उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर व्हाट्स न्यू सेक्शन में जाए।
  • अब उम्मीदवार कंबाइंड डिफेंस सर्विेसेज एग्जामिनेशन (2),2022 फाइनल रिजल्ट लिंक पर क्लिक करे।
  • इसके बाद यूपीएससी सीडीएस 2 अंतिम परिणाम उम्मीदवार को स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • फिर उम्मीदवार Ctrl+f का उपयोग करके पीडीएफ में अपना नाम या रोल नंबर दे ले।
  • चाहे तो पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। व इसका प्रिंट ऑउट निकाल सकते हैं।