UPSC CMS Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंबाइंड मेडिकल सर्विस (CMS) रिजल्ट 2023 जारी कर दिया हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए हैं। वे यूपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम 2023,16 जुलाई को आयोजित किया गया था। योग्य उम्मीदवारो को इंटरव्यू / पर्सनल टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा।

अधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, पर्सनल टेस्ट के लिए योग्यता प्राप्त करने वाले व अपना DAF जमा करने वाले उम्मीदवारों के इंटरव्यू का कार्यक्रम उचित समय पर आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। हालांकि इंटरव्यू की सही तारीख उम्मीदवारों को ई-समन पत्र के माध्यम से सूचित किया जाएगा। उम्मीदवारों से अनुरोध हैं कि वे इस संबंध में अपडेट के लिए आयोग की अधिकारिक वेबसाइट (https://www.upsc.gov.in पर जाए।

इंटरव्यू या पर्सनल टेस्ट के समय उम्मीदवार अपनी आयु, आयु में छूट, जन्म तिथि, शैक्षिक पृष्ठभूमि, सामुदायिक आरक्षण, बेंचमार्क विकलांगता (यदि लागू हो) आदि से संबंधित मूल सर्टिफिकेट को अपने साथ लेकर अवश्य जाए।

ऐसे करे UPSC CMS Result 2023 चेक-

  • कंबाइंड मेडिकल सर्विस (CMS) रिजल्ट 2023 चेक करने के लिए उम्मीदवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाए।
  • होमपेज ओपन होने के बाद दिए लिंक UPSC CMS Result 2023 पर क्लिक करे।
  • वहाँ लॉगिन डिटेल्स फील कर दे।
  • जिसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • अंत में इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट ऑउट निकाल ले।