UPSC CSE Mains 2022 Result : संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2022 परिणाम घोषित होने वाला हैं। यूपीएससी ने इस संबंध में अपनी ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर नोटिस जारी कर दी हैं। यूपीएससी IAS इंटरव्यू/ पर्सनालिटी टेस्ट की भी जानकारी दे दी गयी हैं। UPSC ने सिविस सर्विस एग्जाम के कैंडिडेट्स के लिए एक चेतावनी भी जारी हैं। उनका कहना हैं कि ये एक गलती आपको यूपीएससी मुख्य परीक्षा पास करने के बावजूद 'फेल' हो सकते हैं।

Civil Service Mains Result 2022 की घोषणा के ठीक बाद यूपीएससी डीटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म 2 (डीएएफ 2) जारी होगा। UPSC DAF 2 आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन ही जारी किया जाएगा। मेन एग्जाम पास करेंगे, उनके लिए ये फॉर्म भरना अनिवार्य होगा। इसे फार्म upsc.gov.in पर ऑनलाइन मोड में ही भरना होगा। यदि आप समय सीमा से पहले DAF 2 नहीं भर पाते हैं, तो आपकी कैंडिडेचर कैंसिल कर दिया जाएगा। आयोग द्वारा सख्ती करते हुए कहा गया हैं कि इस संबंध में कोई भी अपील स्वीकार नहीं की जाएगी।

UPSC DAF भरने के लिए जरूरी दस्तावेज-

  • फार्म को भरने के लिए 10वीं और 12वीं/ समकक्ष डिग्री या सर्टिफिकेट की ओरिजिनल कॉपी होनी चाहिए।इसके अलावा आप CSE 2022 के नियमों के मुताबिक कोई और दस्तावेज भी रख सकते हैं जिसमें आपके नाम और जन्म तिथि के बारे में दिया गया हो।
  • इसके साथ ही यूनिवर्सिटी से मिली ग्रेजुएशन की ओरिजिनल डिग्री और मार्कशीट होनी चाहिए। MBBS या अन्य किसी मेडिकल डिग्री वालों के लिए इंटर्नशिप पूरा करने का प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।
  • विदेशी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है तो एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी/ नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन यानी NBE (एमबीबीएस या अन्य मेडिकल डिग्री के लिए) से जारी सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
  • एससी/ एसटी/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस (आय और संपत्ति का प्रमाण भी) सर्टिफिकेट जो 22 फरवरी 2022 तक या इससे पहले जारी किया गया हो (अगर इनमें से किसी श्रेणी में आते हैं तो) इसकी भी जरूर पड़ेगी।
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र जो 22 फरवरी या इससे पहले जारी किया गया हो (अगर अप्लाई होता है तो) इसकी भी आवश्यकता पड़ेगी।
  • फोटो आईडी कार्ड (जिसका आपने DAF 1 में उल्लेख किया हो) जरूर होना चाहिए।
  • दो लेटेस्ट (3 महीने के अंदर की) पासपोर्ट साइज फोटो (4 सेमी X 5 सेमी) तथा इसकी 4 और कॉपी तैयार करके रखना चाहिए। इनकी जरूरत मेडिकल एग्जाम के दौरान होगी।